शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग; घर में रखी फसल-अनाज समेत नकदी रुपए भी जल कर हुए खाक

0

  राज सरतालिया@पारा

बीती मध्यरात्री में ग्राम कलमोडा के लुहार फलिए में शार्ट सर्किट से एक मकान मे आग लग जाने घरे मे रखी फसल अनाज सहीत नगदी रुपए भी जल कर राख हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कलमोडा के लुहार फलिए मे बीती मध्यरात्री में 1बजे  लगभग मकान मे शार्ट शर्किट से श्यामलाल बामनिया के मकान मे आग लगई जिसमे मकान मे रखा सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता हे कि रात्री मे घर के सभी सदस्य घर से बाहर सोये हुवे थे कि अचनाक घर के अन्दर बिजली के खम्बे पर लगे हुए बिजली के बोर्ड मे शार्ट शर्किट होने से लकडी के खम्बे मे आग लग गई। गांव के लोगो ने  टैंकर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। वही झाबुआ से भी आग बुझाने की दमकल आई तब तक पुरा घर जल कर राख हो गया। मकान मालिक ने बताया कि घर मे रखा 6 क्विंटल गेहु किमत 12 हजार रुपए, चार क्विंटल चना किमत 16 हजार रुपए , दो क्विंटल उडद कीमत  8 हजार रुपए , 5 क्विंटल मक्का कीमत 10 हजार रुपए की 3 क्विंटल सोयाबीन कीमत 12 हजार रुपए, मुंगफली दाना कीमत साढे तीन हजार रुपए, डेढ़ किलो चांदी 90 हजार रुपए , 70 हजार रुपए नकदी, खाना बनाने के बर्तन करिब 16 हजार रुपए के व कपडे, बिस्तर समेत सारी खाद्य सामग्री जल कर राख होगई। कुल मिलाकर करीब 3 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान होने की खबर है। गनीमत है कि रात्री मे घटना होने के बाद भी कोई जनहानी नही हुई। घटना की सूचना मिलते ही पारा पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कोली दलबल समेत रात्री मे ही मोके पर पहुचे। व मोके का जायजा लिया। तडके सुबह तहसीलदार रामा प्रवीण अहोरी भी घटना की जानकारी लेने कलमोडा पहुचे व आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.