सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 8 दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ
जिले में लॉकडाउन 4.0 के दौरान मिली ढील के तहत दुकानदारों ने दुकानें तो खोल ली हैं किंतु सशर्त ढील की प्रक्रिया को अपनाने में विफल देखे जा रहे हैं। शहर के दुकानदारों ने दुकान खोलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने के मामले में 8 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में लागू लाकडाउन के नियमों में का पालन कराने जब एसडीएम अभयसिंह खराड़ी, एडिशनल एसपी विजय डावर, कोतवाली टीआई सुरेंद्रसिंह जब शहर में निकले तो कुछ दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ग्राहकों से नही कराया जा रहा था। इसके बाद एसडीएम के प्रतिवेदन पर पुलिस ने खुजेमा पिता हुसेन भाई निवासी आजाद चौक, मेडिकल संचालक, सुरेन्द्र पिता शांतिलाल बाबेल, जनरल स्टोर्स संचालक मन्नाभाई अब्बास भाई निवासी सरदार भगतसिंह मार्ग, भंवर पिता राजमल मेहता, आशीष पिता मणिलाल डोसी, मकसूद पिता मोहम्मद इसाक, अमृत रुनवाल, कपड़ा व्यापारी शीतल हरसोला पर धारा 188, 269, 270 भादवी और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 52 (बी) के तहत कार्यवाही की गई है। इन सभी दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए नियम कायदों कि धज्जियां उड़ाई जा रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.