फाउंडेशन संस्था ने 9 ग्रामों में पहुंचाई राशन सामग्री, ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव की दी जानकारियां

May

शिवा रावत, उमराली

फाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स संस्था  सोण्डवा ब्लॉक के नो गांवो में अति जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर , मानवता के नाते उन्हें राशन, दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है साथ ही Covind 19 महामारी से कैसे बचें , सोशल डिस्टेंस ओर मास्क या रुमाल मुह पर बांधने के लिए प्रेरित किया !लोगो को सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसका लाभ ले सके सोण्डवा ब्लॉक के गांव (1) मोराजी में 96 पैकेट (2) भोरदिया में 83 ( 3) जलसिंधी में 80 (4) बोरवाला में 81 (5) आंजनबरा में 55 ( 6) रुण्डमाला में 92 ( 7) खुन्दी में 96 (8) बड़ा आम्बा में 44 (9) खोड़आम्बा में 66 पैकेट्स का वितरण किया गया है जिसमे संस्था के टीम DM shrungi टिकले ,DPO आकाश कुमार ,HR भाग्यश्री , ब्लॉक ऑफिसर पंकज लोवंशी , फील्ड कॉडिंरेटर धनसिंह कनेश , सिकराम डावर , जयमाल डावर , मुकेश खरत , भेरूसिंग , मुकेश सस्तिया , सुंदरसिंह , हीरालाल , दशरथ तोमर , नेहरा जी , भावसिंह राशन वितरण में सहयोग रहा, साथ मे उस की गांव की टीम बालिका , सरपंच , पंच , गांव के मुख्य लोगो का बहुत सहयोग रहा है