कियोस्क संचालक ने धोखाधड़ी कर ग्रामीण खातेधारकों के खाते से निकली राशि, ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

0

रितेश गुप्ता, थांदला
कोरोना माहमारी में जहां स्वास्थ विभाग, पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से महामारी से जूझते हुए नागरिकों की जाने बचा रहे है, कई समाजसेवी संगठन, संस्थाएं सेवा कार्य मे आगे आकर बेसहारा लोगो की मदद कर रही है। वही कुछ मौकापरस्त लोग इस संकट की घड़ी में भी ग्रामीण अंचल में फैली अज्ञानता का लाभ उठाने से बाज नही आ रहे है। मामला ग्राम जामद है जहां कियोस्क संचालक खातेधारको के साथ खुले आम धोखाधड़ी कर रहे है। मामले की शिकायत एसडीएम और पुलिस को की गई है। आवेदक पप्पू सिंह कालूसिंह राणा, कालूसिंह खुमचंद मुनिया, संदीप पेमु मुणिया, अजय प्रकाश मुणिया ने बताया कि हाल ही में उनके खातों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना और किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राशि जमा हुई है। वही कियोस्क संचालक वरूसिंह पिता प्रेमचंद भाभोर निवासी मियाटी और सहायक रमेश पिता कचरा डामोर द्वारा ग्राम जामदा पहुंचकर खातेधारकों की राशि निकलने का कार्य किया गया। लेकिन उक्त संचालक द्वारा बैलेंस चेक करने के नाम पर खातेधारकों के खाते से 200-200 रुपए उड़ा लिए। वही कई खातेधारको से खातों में से 400-500 रुपए तक निकल लिए। आवेदकों ने बताया कि संचालक द्वारा उनके आधार कार्ड की कॉपी भी की गई है। जिससे भविष्य में उन्हें बैंकिंग कार्य या अन्य कार्यो में सुरक्षा संबंधित खतरा भी हो सकता है। उक्त मामले की आवेदकों द्वारा एसडीएम जेएस बघेल और पुलिस को मय साक्ष्य के आवेदन दिया है। अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि मामले की जांच की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.