मधुर भजनों से झूम उठे भक्तगण

0

मेघनगर: राष्ट्रसंत आचार्य विजय जयन्तसेन सूरिश्वरजी म. सा. की आज्ञानुुवर्ती साध्वी भक्तिरसाश्रीजी म. सा., साध्वी अमृतरसा श्रीजी म. सा., साध्वीश्री सिद्धांतरसाश्रीजी म. सा. की निश्रा में शांति सुमति जिनालय की प्रथम वर्षगांठ व राष्ट्रसंत आचार्य भगवंत के संयममय जीवन के 62वें वर्ष के मंगल प्रवेश पर त्रिदिवसीय महोत्सव के तहत शनिवार को श्री राजेन्द्रसूरि अष्ट प्रकारी पूजन लाभार्थी सुरेशचंद्र पूरमणल जैन परिवार की ओर से पढाई गई।

दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक सामूहिक सामायिक जिसमें 100 श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया। संध्या 7 बजे चौबीसी का आयोजन व रात्री में भक्ति कार्यक्रम के लाभार्थी शैलेशकुमार पंकज कुमार भंडारी परिवार ने लिया। रात्री में मुधर संगीतमय भक्ति में भक्तगण जमकर झूम उठे। त्रिस्तुतीक संघ अध्यक्ष मनोहरलाल चोरडिया ने बताया कि आज प्रातः 8 बजे स्नान पूजन, प्रातः 9 बजे स्त्तर भेदी पूजन, प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 11 बजे स्वामीवात्सलय व रात्री 8 बजे भक्ति लाभार्थी परिवार पुष्पा बेन सुभाषचंद्र भंडारी परिवार मनावर द्वारा लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.