लॉकडाउन का फायदा उठाकर दौलतपुरा के जंगल से काटे गए सागवान के 180 नग बरामद, की कार्रवाई

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला वन परिक्षेत्र की टीम ने टिमरवानी सब रेंज के दौलतपुरा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर शुक्रवार को 180 नग सागवान की लकडिय़ा जब्त की है। गौरतलब है कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निरंतर वनों की अवैध कटाई की जा रही थी। परिक्षेत्र सहायक टिमरवानी एवं संबंधित बीटगार्ड ने ग्रामीणों पर नजर रखी हुई थी। यह अपराधी बेशकीमती लकडिया काटकर घरों, नालों, तालाबों व घाटियों में छिपा रहे थे। वन विभाग ने गोपनीय योजना से लकडिया जब्त कर भारतीय वन अधिनियम की धारा 28 (1), (1) एफ (1) जी के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं आपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी रोहित चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में वन अमले के उप वन क्षेत्रपाल राकेशसिंह चौहान, परिक्षेत्र सहायक पीएस नायक, एएस वाखला व केएस डिंडोर द्वारा की गई।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.