अलिराजपुर, हमारे प्रतिनिधिः अलीराजपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गयी हैं। मुख्य समारोह में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे खेल परिसर में जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा। समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास आज स्थानीय खेल परिसर मैदान पर किया गया।
कलेक्टर श्री शेखर वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश झा, अपर कलेक्टर श्री एएस डावर तथा एएसपी श्री सीताराम सत्या ने अंतिम पूर्वाभ्यास एवं तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री एमएल कनेल,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एमके मालवीय,सहायक संचालक श्री नरेन्द्र भिड़े, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण सहित आयोजन से जुड़े विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री वर्मा ने समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
खेल परिसर मैदान पर आज आयोजित पूर्वाभ्यास परेड में जिला पुलिस बल, एसएएफ, होमगार्ड, एन.सी.सी., स्काउट एवं गाइड्स के दलों ने भाग लिया। सभी दलों ने बैण्ड की धुन पर आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। स्कूली बच्चों ने पी.टी.ड्रील और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी पूर्वाभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र तंवर एवं सुश्री सोनिया वाणी द्वारा किया गया।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह ठीक नौ बजे शुरू होगा। आकर्षक परेड की प्रस्तुति होगी। साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां निकाली जाएंगी। समारोह में श्रेष्ठ परेड करने वाले दल को पुरस्कृत किया जायेगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा।