रितेश गुप्ता@थांदला
नगर के मुंबई से ईपास लेकर लौटे परिवार को प्रशासन ने क्वारंटाइन किया । इस बारे में
बीएमओ अनिल राठौड़ ने बताया कि थांदला का आजाद चौक निवासी परिवार जो कि ई-पास के माध्यम से मुंबई से थांदला पहुंचा है जिन्हें परिवार में किसी गंभीर बीमारी के कारण ई-पास प्राप्त हुआ था और जिनके पास में भी 14 दिन का क्वॉरेंटाइन करना चिन्हित किया गया है
उक्त परिवार के थांदला आने की सूचना मिलने पर पूरी टीम इनके निवास पहुंची व परिवार के पांच सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया । आज दोपहर 3 से 4 बजे के दरमियान मुंबई से 6 लोग लोट थे जिनमें से एक मुंबई का ड्राइवर था जो कि यहां से रवाना हो चुका है। परिवार के पांच सदस्यों को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया है जिस दौरान परिवार के प्रत्येक सदस्य को सोशल डिस्टेंस का पालन करना है वह किसी प्रकार की बीमारी सर्दी जुकाम या बुखार होने पर प्रशासन को सूचित करना है। उक्त परिवार के निवास के प्रमुख द्वार पर चस्पा किया गया है जिसमें साफ दे दी गई है की दिनांक 1मई 2020 से 15 मई 2020 तक इस परिवार से कोई भी ना मिले ना इस परिवार के कोई लोग घर से बाहर निकले। उक्त नियमों का पालन न करने पर इन्हें शासन द्वारा निर्धारित क्वारेंटाइन सेंटर पर ले जाया जाएगा ।
)