सेल्यूट: पुलिस सहायक उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए सुघरसिंग राजपूत, जज्बा लॉक डाउन में देंगे 3 माह की सेवाएं

May

 रितेश गुप्ता@थांदला

लोकडाउन के चलते सहायक उपनिरिक्षक पुलिस सुघरसिंग राजपूत थाना थांदला से  गुरुवार 30 अप्रैल को सादगीपूर्ण तरीके से सेवानिवृत्त होकर स्टॉप के सभी सहयोगियों के प्रति उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त कर अपने जीवन के 62 वर्ष पूर्ण किए।
उत्तर प्रदेश के जिला इटावा में इकडील ग्राम में आपका जन्म हुआ। अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कर मध्य प्रदेश के अविभाजित झाबुआ जिले के अलीराजपुर में आप 1979 में हुई तथा उसके बाद आप पुलिस विभाग में पदस्थ हुए।  राजपूत ने अपने जीवन के 42 वर्ष देशभक्ति जनसेवा में पूर्ण कर सेवाकाल का अंतिम समय थाना थांदला में देकर सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि राजपूत के  सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर जहाँ इनके लिए बोलने के लिए शब्द कम पड़ जाते है इनके सेवाकाल के दोनों पल ख़ुशी और दुख के क्षण स्मृति पटल पर आँखों के सामने अमिट यादे बन जाती हैं। खुशी की बात यह है कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी आप में सेवा करने का जो जज्बा है उसको सार्थक करने में आपके परिवार और संस्कारों की बड़ी भूमिका रही है। सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार 3 माह की संविदा नियुक्ति पर आप पुनः पुलिस विभाग में सेवाए देगे। श्री राजपूत के सेवानिवृत्त होने पर नगर के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जनता कर्फ्यू का पालन कर उन्हें दूरभाष पर बधाइयां दी।

 

)