सांसद डामोर ने शोक संतृप्त परिवार के घर पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सासंद गुमान सिँह डामोर ने नानपुर पहुंचकर स्व. लीलाराम वाणी को श्रद्वा सुमन अर्पित कर दुःखी परिवार को ढांढस बंधाया ।इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष वकील सिँह ठकराला, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता ओछब लाल सोमानी,संघ सदस्य संजय गुप्ता, मण्डलसांसद डामोर ने शोक संतृप्त परिवार के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की । डामोर ने श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा की स्व. लीलाराम वाणी ने अनेक क्षेत्रो मे अपने कार्य से कीर्तिमान स्थापित किये, उनके द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पंडित कमल किशोर नागर के सानिध्य मे नानपुर मे भूमि दान कर गौशाला का निर्माण किया । वह भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य व जनपद सदस्य रहते हुए क्षेत्र के गरीब वर्ग की आवाज बने, उन्होंने हमेशा गरीब वर्ग की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका ध्येय रहा। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौहान ने उनके द्वारा किये पुनीत कार्यों को याद करते हुए कहा की गौसेवा के प्रति उनकी रूचि सदैव याद की जाएगी। उन्होंने कहा की उनकी गौसेवा के प्रति समर्पण को आत्मसात करना उनके प्रति सच्ची श्रदांजलि होंगी । वे सेवाभावी समाज सेवक थे ।जिलाध्यक्ष श्री ठकराला ने कहा की आज पार्टी ने सच्चा सिपाही खो दिया, जिसकी पूर्ति करना असंभव है। वे क्षेत्र मे दादा के नाम से प्रसिद्ध थे । उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष रहकर कई वर्षो तक सेवा सहित विध्यालय के लिए भूमिदान कर नवीन भवन बनाने मे अतुल्य योगदान रहा ।वैश्य समाज के प्रदेश मंत्री ओछब लाल सोमानी ने भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा की स्व . लीलाराम वाणी मेरे व्यवसायिक रूप से हमेशा आदर्श थे, वे हरदम शोषित वंचितों की लड़ाई लड़ने मे अग्रणी थे, वे गोभक्त के साथ साथ सामाजिक कार्यों मे भी वे अभिरुचि रखते थे । नानपुर नगर ने श्रेष्ठ व्यापारी खो दिया, वह हमेशा छोटे व्यापरियो को साथ लेकर व्यापार करते थे ।हमेशा धर्मिक सामाजिक, राजनितिक क्षेत्रो मे अग्रणी रहकर समाज के कई पदों पर आसीन रहे । उनके बताये मार्ग को आत्मसात कर समाज, व इष्ट मित्रो के द्वारा सच्ची श्रदांजलि होंगी ।
इस अवसर पर नानपुर गौशाला की और से कैलाश चंद्र शर्मा, संतोष वाणी, जोबट वाणी समाज की और से समाज के सचिव भूरालाल वाणी , सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से तेजमल सोनी , अखिल भारतीय वाणी समाज की और से स्थानीय अध्यक्ष राजेंद्र वाणी ने आदरांजलि प्रशंशा पत्र भेट किया गया ।वाणी समाज के मीडिया प्रभारी जितेंद्र वाणी ने जानकारी देते बताया अध्यक्ष रिंकेश तवर ने भी शोक संतृप्त परिवार को शोक सवेंदना अर्पित की । डामोर ने श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा की स्व. लीलाराम वाणी ने अनेक क्षेत्रो मे अपने कार्य से कीर्तिमान स्थापित किये, उनके द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पंडित कमल किशोर नागर के सानिध्य मे नानपुर मे भूमि दान कर गौशाला का निर्माण किया । वह भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य व जनपद सदस्य रहते हुए क्षेत्र के गरीब वर्ग की आवाज बने, उन्होंने हमेशा गरीब वर्ग की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका ध्येय रहा। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौहान ने उनके द्वारा किये पुनीत कार्यों को याद करते हुए कहा की गौसेवा के प्रति उनकी रूचि सदैव याद की जाएगी। उन्होंने कहा की उनकी गौसेवा के प्रति समर्पण को आत्मसात करना उनके प्रति सच्ची श्रदांजलि होंगी । वे सेवाभावी समाज सेवक थे ।जिलाध्यक्ष श्री ठकराला ने कहा की आज पार्टी ने सच्चा सिपाही खो दिया, जिसकी पूर्ति करना असंभव है। वे क्षेत्र मे दादा के नाम से प्रसिद्ध थे । उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष रहकर कई वर्षो तक सेवा सहित विध्यालय के लिए भूमिदान कर नवीन भवन बनाने मे अतुल्य योगदान रहा ।वैश्य समाज के प्रदेश मंत्री ओछब लाल सोमानी ने भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा की स्व . लीलाराम वाणी मेरे व्यवसायिक रूप से हमेशा आदर्श थे, वे हरदम शोषित वंचितों की लड़ाई लड़ने मे अग्रणी थे, वे गोभक्त के साथ साथ सामाजिक कार्यों मे भी वे अभिरुचि रखते थे । नानपुर नगर ने श्रेष्ठ व्यापारी खो दिया, वह हमेशा छोटे व्यापरियो को साथ लेकर व्यापार करते थे ।हमेशा धर्मिक सामाजिक, राजनितिक क्षेत्रो मे अग्रणी रहकर समाज के कई पदों पर आसीन रहे । उनके बताये मार्ग को आत्मसात कर समाज, व इष्ट मित्रो के द्वारा सच्ची श्रदांजलि होंगी । इस अवसर पर नानपुर गौशाला की और से कैलाश चंद्र शर्मा, संतोष वाणी, जोबट वाणी समाज की और से समाज के सचिव भूरालाल वाणी , सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से तेजमल सोनी , अखिल भारतीय वाणी समाज की और से स्थानीय अध्यक्ष राजेंद्र वाणी ने आदरांजलि प्रशंशा पत्र भेट किया गया ।वाणी समाज के मीडिया प्रभारी जितेंद्र वाणी ने जानकारी देते बताया

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.