चांद दिखा, कल माहे रमजान का पहला रोजा …

May

सलमान शेख। झाबुआ Live
बुराइयों से तौबा कर अल्लाह की इबादत करने और गरीबों की गरीबी का एहसास पैदा करने वाले माह रमजान का मुस्लिमों में खास महत्व है। आसमान पर रमजान का चांद नजर आते ही हर तरफ खुशियां छा गई है। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में सभी एक-दूसरे को मुबारकबाद देते नजर आए। कल शनिवार को समाजबंधु पहला रोजा रखकर इबादत में मश्गुल हो जाएंगे। पवित्र माह रमजान शुरु होते ही मस्जिदों में विशेष इबादत का सिलसिला शुरू हो गया है। चांद दिखने के एलान के साथ ही आज रात ईशा की नमाज के बाद से ही तराबीह शुरू हो जाएगी। हालांकि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसका पालन सभी को करना होगा। रमजान माह शुरू होते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों की पूरी दिनचर्या परिवर्तित हो जाएगी। सुबह जल्द उठने से लेकर रात में इबादत का सिलसिला चलेगा।