जिले डॉ.अलवा व डॉ.भाबर अब योद्धा बनकर इंदौर में यलो-रेड झोन के इमरजेंसी डिपमार्टमेंट में दे रहे सेवाएं
डॉ सरफराज खान, उमरकोट
झाबुआ जिले डॉक्टर अब योद्धा बनकर इंदौर में कोविड-19 यानी नोवेल कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। जिला चिकित्सालय झाबुआ के डॉ अंकित अलावा ऑर्थो सर्जन एवं पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेकल्दा के डॉ गुंजन भाबर जनरल फिजिशियन यह दोनों ही यलो एवं रेड झोन के इमर्जेंसी डिपार्टमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शासन द्वारा आदेश के पालन करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशों से इंदौर गोकुलदास हॉस्पिटल इंदौर कोविड-19 की यूनिट में रात दिन अपनी सेवाएं गंभीर मरीजों को देकर उनका इलाज कर रहे हैं। उक्त जानकारी डॉ एमएल चोपड़ा बीएमओ पेटलावाद ने देते हुए बताया कि अपने जीवन से ज्यादा लोगों का जीवन बचाने के लिए मानव सेवा के लिए अपना घर परिवार छोड़ कर अपने कर्तव्य के खातिर सेवा करर हे हैं। झाबुआ लाइव ऐसे योद्धाओं को सल्यूट करता है।
)
नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके