लॉकडाउन में मानव सेवा माधव सेवा के कथन को चरितार्थ करते छोटे से ग्राम के यह दो युवा, अपने मोबाइलों पर कॉल आते ही गुप्त तरह से पहुंचाते हैं मदद

0

शिवा रावत, उमराली

अलीराजपुर जिले की टप्पा तहसील छकतला के युवाओं में समाज सेवा करने का गजब का जज्बा व ललक है। कोविड-19 (नोवेल कोरोनावायरस) जैसी घातक विश्वव्यापी महामारी में ग्राम के यह युवा बिना किसी भेदभाव, धर्म, संप्रदाय सिर्फ मानव सेवा माधव सेवा के कथन को छोटे से गांव में चरितार्थ करने में जुटे हुए हैं। यह युवा गरीब ओर बेबस लोगो के घर भोजन सामग्री छकतला व आसपास के क्षेत्र में काफी दिनों से अपने स्वयं के व्यय पर पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में कांग्रेस यूथ जिला महामंत्री राहुल भयडिया व सेवा दल जिलाध्यक्ष राहुल ठकराव का कहना है कि ग्रामीण जो कोरोना नामक महामारी में सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन में दिहाडी मजदुर और कुछ परिवार जिनमें सदस्यों की संख्या अधिक है और वे भरण पोषण करने में असक्षम है वे खुद या किसी अन्य द्वारा भी उन तक मोबाइल द्वारा सूचना भेजे और भोजन सामग्री उनके घर गुप्त रूप से पहुंच जाएगी ओर खाद्य सामग्री गरीबों को देते समय वे फोटो या वीडियो भी नहीं बनाने देकर समाज में यह संदेश दे रहे हैं कि ऐसे समय वे देशवासियों की सेवा कर किसी पर एहसान नहीं कर रहे हैं। साथ वे उन समाजसेवियों और लोगों को खासकर यह संदेश दे रहे है जो आजकल गरीबों को खाद्य पदार्थ या सामग्री देते हुए उनके वीडियो या फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया व न्यूजपेपर में खबरे देकर वाहवाही लूटने में मशगुल है। छोटो से ग्राम के इन युवाओं के इस संदेश से लोगों को सीख लेने की जरूरत है। राहुल भयडिया के मोबाइल नंबर 919638232506 या 917828536710 पर संपर्क किया जा सकता है तो वहीं राहुल ठकराव के सेल नंबर 9407490828 एवं 916261496752 पर कॉल कर छकतला व आस-पास के क्षेत्र मे भी कोई हो जिन्हें भोजन सामग्री की आवश्यकता रिंग करे तथा सामग्री अपने घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इन युवाओं की होगी।
)

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.