मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ
देश में फैली कोरोनावायरस ने अब प्रदेश में भी अपने पांव पसार दिए हैं। इसके बचाव हेतु शासन प्रशासन स्तर पर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में आम्बुआ पंचायत द्वारा भी बचाव के साधन वितरित किए जा रहे हैं।
हमारे संवाददाता को सरपंच श्रीमती वर्षा जुवानसिंह रावत तथा ग्राम पंचायत सचिव गिलदारसिंह चौहान ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी को रोकने हेतु शासन से प्राप्त निर्देशों का पालन कराने हेतु ग्राम पंचायत आम्बुआ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र (वार्डो) में विगत दो-तीन दिनों से घर-घर जाकर कपड़े के मास्क तथा हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया जा रहा है। अभी तक लगभग 700 से भी अधिक परिवारों को उक्त सामग्री वितरित की गई है तथा अभी पूरे पंचायत क्षेत्र के निवासियों को आगे भी वितरण किया जाना है ।इसी के साथ-साथ उन्हें घरों में रहने घरों में ही दूरी बनाए रखने तथा बीमार होने की स्थिति में तत्काल अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है । इसी के साथ-साथ बेरोजगार हुए गरीब परिवारों को गेहूं चावल आदि का निशुल्क वितरण भी कराया जा रहा है ताकि घरों में बैठे लोगों के सामने भोजन की समस्या ना आए। आगामी दिनों में पंचायत द्वारा और भी आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री आदि वितरित किया जाना है।
)