कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ने वाले ग्राम के वोरियर्स को गांव की बेटी ने दिया धन्यवाद पत्र

May

अजय मोदी @ वालपुर

जहा देश में कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे वॉरियर्स पर हमले हो रहे हैं, वही नर्मदा अंचल में एक गांव ऐसा भी है जहां पर कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे और अपनी सेवा दे रहे वॉरियर्स को धन्यवाद पत्र दिये जा रहे हैं ,जी हां हम बात कर रहे हैं ग्राम वालपुर की जहां गांव की बेटी शर्मिला कनेश के द्वारा ग्राम में कोविड 19 की महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे समाज सेवक जयपाल सिंह खरत हल्का पटवारी करमसिंह तोमर,आयुर्वेदिक डॉक्टर राकेश मेश्राम एवं 15 दिवस से सतत सेवा दे रहे पुलिस के जवान मनीष कन्नौज एवं रवि सस्तीया एवं ग्राम के चौकीदार सुरसिंह डोडवा को अपने हाथों से धन्यवाद पत्र बनाकर दिया गया।

धन्यवाद पत्र प्राप्त करने वालों ने बताया कि इस तरह के धन्यवाद पत्र से उनका हौसला काफी बढ़ गया है और हमारी आशा है कि हम कोविड-19 को हमारे क्षेत्र में आने नहीं देंगे और हमारा पूरे देश से इसका सफाया कर देंगे।