पंचायत ने बांटे गरीबों को अनाज -खाद्य सामग्री,125 परिवारों को भोजन बांट रही पंचायत

0

Raj सरतालिया@पारा 

पारा ग्राम पंचायत द्वारा गुरुवार को 75 निर्धन परिवारों को ज़रूरी खाद्य सामग्री वितरीत की गई। पूर्व सरपंच ओंकार डामोर ने जानकारी देते बताया कि पारा पंचायत क्षेत्र में गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें 10 किलो गेहूं, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो तेल और 1 किलो शक्कर की एक किट बना कर दिया गया। ओंकार डामोर ने बताया कि इस संकट के समय जिस तरह डॉक्टर्स , पुलिस और मीडिया के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो स्वाभाविक तौर पर पंचायत का भी दायित्व बनता है कि क्षेत्र में जितने भी निर्धन परिवार हैं उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। आपने बताया कि गुरुवार को 75 से अधिक परिवारों को खाद्य सामग्री की किट दी गई वहीं करीब 50 से अधिक परिवारों को अगले 1 दो दिन में ओर यह खाद्य किट दी जाएगी। खाद्य सामग्री वितरित करते समय ओंकार डामोर, उपसरपंच दीपेश जैन, पंच आनंद सरतालिया, चौकी प्रभारी रमेश कोली, सचिव जामसिंह डामोर उपस्थित थे।

)

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.