तहसीलदार ने घरों में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को घर-घर जाकर किया चेक, एक ने किया उल्लंघन, आइसोलेट के दिए निर्देश

0

शिवा रावत,उमराली

ग्राम पँचायत उमराली में कलेक्टर सुरभि गुप्ता अलीराजपुर के निर्देशानुसार आज अचानक राजस्व विभाग,स्वास्थ्य विभाग ओर पुलिस विभाग द्वारा इंदौर-भोपाल व अन्य राज्य से आये स्टूडेंटस ओर उन लोगो की जाँच की गई जिन्हें अपने अपने घरों में क्वारेंटिन किया गया था। अधिकारीयो द्वारा उनके घरों पर जा कर यह चेक किया गया कि वे लोग घर पर ही उपस्थित है और नियम का पालन कर रहे है या फिर घरों से बाहर घूम रहे है।पूरी कार्यवाही के दौरान सिर्फ एक ही स्टूडेंट प्रदीप पिता सुरसिंह सस्तिया जो कि इंदौर से ग्राम में आया था। वह घर पर मौजूद नही पाया गया। ततपश्चात उसे तत्काल जिला अस्पताल में आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए ओर जो घरों पर मौजूद थे उनसे स्वास्थ की जानकारी ली गयी साथ ही उन्हें कुछ भी समस्या होने पर चिकित्सा विभाग से सम्पर्क करने की हिदायत दी गयी । सम्पूर्ण कार्यवाही में तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल,हल्का पटवारी राजेश पालिया,सुनील सोलंकी व सुपेन्द्र रावत,डॉ.मोहन सिंह चौहान,डॉ.नितेश भूरिया ओर उनके स्वास्थ कर्मचारियों टीम तथा उमराली चौकी प्रभारी मनोरमा सिसोदिया,हेडसाहब दारा सिंह व महेश जी और उनकी पूरी टीम मौजूद रही साथ ही ग्राम के चौकीदार भी उपस्थिति रहे ।

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.