लॉकडाउन में ग्रामीणों को आ रही परेशानियों से विधायक ने कलेक्टर को करवाया अवगत, विधायक भूरिया ने दो घंटे की मांगी छूट

0

विजय मालवी/खट्टाली

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया ने कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जोबट के एसडीएम अखिल राठौड तथा भाबरा के एसडीएम को अवगत कराया की पूरे जिले मे लॉकडाउन के कारण ग्रामीण अंचल के ग्रामीणों को परेशानी आ रही है। परिणाम स्वरूप ग्रामीणों को व दैनिक उपयोग खाद्य सामग्रियां उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इस आशय के अनेक फोन मुझे सीधे सीधे ग्रामीण कर रहे है अपनी समस्याओं का जिक्र कर रहे है। विधायक भूरिया ने कलेक्टर को अवगत कराया की क्षेत्र मे सुबह सुबह किराना दुकान, दूध-सब्जी व अन्य जरूरतमंदो को सामग्री क्रय करने की अनुमति दी जाने की बात कही। साथ ही यह भी निर्देश दिए जावे की सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए। इस सम्बंध मे क्षेत्रिय विधायक ने विभिन्न ग्रामीण अंचलो के जरूरत मंद भाई बहनो से अपील की है कि वे शासन के निर्देशो का पालन करे तथा क्षेत्र के किराना व्यापारियों से भी अपील की है कि वे भी शासन के नियमो का पालन करे तथा दुकानों पर समय सीमा ग्रामीणों की भीड़ जमा न हो। कलेक्टोर सुरभि गुप्ता ने क्षेत्रिय विधायक कलावती भूरिया को आश्वासनदिया की आपके सुझाव पर शीघ्र ही विचार कर लॉककडाउन के दौरान सुबह सुबह दो घंटे की छूट देने पर विचार कर शाम तक इस संबंध मे आदेश जारी कर दिए जा। कलावती भुरिया ने इस प्रतिनिधि को बताया किउनका प्रयास है कि जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों व जरूरतमंदो को असुविधा न हो। इस हेतु वे निरंतर क्षेत्रवासियों से तथा जिला प्रशासन निरंतर संपर्क में है।

 

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.