0

विजय मालवी@खट्टाली

लोकडाउन के दोरान आ रही आदिवासियों व ग्रामिनो को आ रही असुविधा से क्षेत्रिय विधायक सुश्री भुरिया ने जिला कल्लेक्टोर एवं एस डी एम ओ को अवगत कराया एवं दो घंटे की छूट की माँग

बड़ी खट्टाली
जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री कलावती भुरिया ने जिला कल्लेक्टोर सुरभी गुप्ता जोबट के एस.डी.एम अखिल राठोड तथा भाबरा के एस .डी.एम को अवगत कराया की पूरे जिले मे लोकडाउन के कारण ग्रामीण अंचल के ग्रामीण व आदिवासी भाई बेहद परेशान हे परिणाम स्वरूप ग्रामिनो को शक्कर , चाई व दैनिक उपयोग की वस्तुएँ नहि मिल रही हे इस आशय के अनेक फोन मुझे सीधे सीधे ग्रामीण कर रहे हे तथा पुरी व्यथा बता रहे हे सुश्री भुरिया ने कल्लेक्टोर को अवगत कराया की क्षेत्र मे सुबह सुबह किराना दुकान दुध सब्ज़ी व अन्य ज़रूरत मंदो को सामग्री क्रय करने की अनुमति दी जावे साथ ही यह भी निर्देश दिए जावे की सोसीयल डिसटनसिंग का पालन किया जावे इस सम्बंध मे क्षेत्रिय विधायक ने विभिन्न ग्रामीण अंचलो के ज़रूरत मंद भाई बहनो से अपील की हे की वे शाशन के निर्देशो का पालन करे तथा क्षेत्र के किराना व्यापारियों से भी अपील की हे की वे भी शाशन के नियमो का पालन करे तथा दुकानो पर समय सीमा मे भिड़ नहि लगवावे एवं सोसीयल डिसटनसिंग का पालन करे कलेक्टोर सुरभी गुप्ता ने क्षेत्रिय विधायक सुश्री कलावती भुरिया को आस्वाशन दिया की आपके सुझाव पर शीघ्र ही विचार कर लोककडाउन के दोरान सुबह सुबह दो घंटे की छूट देने पर विचार कर शाम तक इस सम्बंध मे आदेश जारी कर दिए जावेंगे सुश्री कलावती भुरिया ने इस प्रतिनिधी को बताया की उनका प्रयास हे की जोबट विधानसभा क्षेत्र मे ग्रामिनो व ज़रूरत मंदो को असुविधा नहि हो इस हेतु वे निरंतर क्षेत्र वसियों से तथा जिला प्रशाशन से निरंतर सम्पर्क मे हे

Leave A Reply

Your email address will not be published.