इतना असहाय, लाचार, बेबस और कमजोर आज से पहले कभी महसूस नहीं हुआ- विधायक पटेल

0

फिरोज खान@अलीराजपुर

जिले के आलीराजपुर विधानसभा सीट से विधायक मुकेश पटेल ऐसे जनप्रतिनिधि है जो खुद को जनता के बीच रहना पसंद करते है। क्षेत्र की जनता की बुनियादी सुविधाओं के लिए वे हमेशा अधिकारियों को चेतावनी देते दिखाई देते है। कांग्रेस सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में विधायक पटेल जिले के सबसे सक्रिय विधायक माने जाते है। आज जहां हालात विषम है और लाक डाऊन के चलते लोग घरों में है इस स्थिति में विधायक पटेल जनता के लिए फिक्रमंद है। वे अपने क्षेत्र की गरीब जनता के लिए अनाज की व्यवस्था करने के लिए सुबह से जुट जाते है। उन्होने कहा है कि कोई कालाबाजारी नहीं करे और कोई ऐसा करता है तो मुझे शिकायत की जाए। जिले के कई आदिवासी ग्रामीण परिवारों को पीडीए राशन की पर्ची उपलब्ध नहीं होने के कारण राशन नहीं मिल पा रहा है और इस बात को लेकर विधायक पटेल बहुत परेशान है।

क्षेत्र की जनता पीडीए राशन की पर्ची उपलब्ध नहीं होने से है परेशान, कलेक्टर को पत्र लिखकर पीडीए का राशन दिलाने की मांग की

उन्होने कलेक्टर सुरभि गुप्ता को पत्र लिखकर जिले के सभी परिवारों को पीडीए राशन उनके परिवार के सदस्यों की गणना के अनुसार उपलब्ध करवाया जाने की मांग की। विधायक पटेल ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के सोंडवा, आलीराजपुर और कट्ठीवाड़ा विकास खंड के विभिन्न ग्रामों के परिवारों को राशन की पर्ची उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हे पीडीए राशन नहीं दिया जा रहा है। ये जानकारी मुझे दूरभाष और मैसेज के माध्यम से लोगों ने बताई है। शासन द्वारा तीन महीने का अतिरिक्त पीडीए राशन जो परिवार के सभी सदस्यों की गणना अनुसार नहीं मिलने संबंधी जानकारी प्राप्त हुई है। जिसकी सूची आपको उपलब्ध करवाई जा रही है। विधायक पटेल ने कलेक्टर गुप्ता से कहा कि जिले के सभी परिवारों को पीडीए राशन उनके परिवार के सदस्यों की गणना के अनुसार उपलब्ध करवाया जाए।
इस संबंध में विधायक पटेल ने अपने कार्यालय का एक हेल्प लाइन नंबर 9589564200 भी जारी किया है। जिस किसी भी परिवार या ग्रामीण को पीडीए पर्ची प्राप्त नहीं हाने से राशन नहीं मिल रहा है वो इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। उनके नाम व पते प्राप्त कर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से समन्यवय कर उन्हें तत्काल राशन और अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इतना असहाय, लाचार, बेबस और कमजोर आज से पहले कभी महसूस नहीं हुआ

विधायक पटेल ने कहा कि असहाय, लाचार, बेबस और इतना कमजोर आज के पहले ऐसा मुझे कभी महसूस नहीं हुआ। भूख से परेशान, राशन के लिए परेशान होते गरीब यह कोई और नहीं मेरे क्षेत्र की जनता है। जिसने मुझे लाड और प्यार से अपना आशीर्वाद देकर इस काबिल बनाया कि मै वक्त पडने पर इनकी मदद कर सकू। लेकिन आज प्रशासन के असहयोग के कारण, उनके बिना उचित तैयारी और योजना के इस आपदा के समय में काम करने, राशन की दुकानों के लिए पात्रता पर्ची उपलब्ध नहीं होने के चलते मेरे अपने लोगों तक समय पर पेट भरने के लिए अनाज तक नहीं पहुंच पा रहा है। मानता हुं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जनता को बचाना बेहद जरुरी है, लेकिन उसके साथ ही इस बात की चिंता भी रखनी है कि दिहाडी मजदूरों और गरीबों के पेट की भूख शांत हो सके।
प्रशासन को यदि यह लगता है कि सरकार जाने से मेरी बात को या मेरी क्षेत्र की जनता को अनदेखा किया जा सकता है तो यह बहुत बडी भूल है क्योंकि मुझे किसी सरकार से शक्ति नहीं मिलती अपितु मेरी असली शक्ति और संबंल मेरे क्षेत्र की जनता है जो मुझे बेटे की तरह प्यार करती है। मै प्रशासनिक अधिकारियों से हाथ जोडकर निवेदन करना चाहता हुं कि इस संकट की घडी में जमीन पर उतरकर राशन की दुकानों को चाक चौबंद करो ताकि गरीबों तक दो वक्त का भोजन आसानी से पहुंच सके। याद रहे कि सरकारे आती जाती रहेगी लेकिन गरीब की बिलखती बद्दुआ दोषियों को कभी चैन से सोने नहीं देगी और मुझ पर कितने भी मामले दर्ज करवा देना यदि मेरी जनता जनार्दन को इस मुश्किल घडी में राशन नहीं मिला तो मै एक बडा निर्णय लेने पर मजबूर हो जाऊंगा।
मै और मेरी जनता लाक डाऊन का पूरा समर्थन और सहयोग कर रहे है तो प्रशासन के लिए भी मानवीय कर्तव्य बनता है कि वो भी उनकी जठराग्नि को शांत करने के लिए उचित मेहनत करे। अपनी जिम्मेदारी मासूम बच्चों के प्रति समझे, भूखे और मजलूमों के प्रति समझे गरीब और असहाय का एक एक आंसू बहुत महंगा पड सकता है। इस बात का समय साक्षी रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.