जंगल में लगी आग, हरे पेड़-पौधों जले, ग्रामीणों आपसी समंजस्य से बुझाई

0

मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ

आंबुआ थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र झीरण स्थित ग्राम पंचायत द्वारा विगत कई वर्षों से संरक्षित जंगल में अज्ञात कारणों से लगी। आग में कई पेड़ पौधों के साथ जंगल की सुरक्षा हेतु लगी कटीले पेड़ भी जल गए फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने पानी तथा पेड़ की शाखाओं से आग पर काबू पाया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार झीरण ग्राम पंचायत की भूरी फलियां में स्थित पहाड़ी पर ग्राम पंचायत द्वारा विगत लगभग 15 वर्षों से सतत वृक्षारोपण किया जाकर पेड़ पौधों को संरक्षित किया जा रहा है । पूर्व सरपंच ज्ञान सिंह मावी तथा सचिव सकल सिंह के प्रयास से इस पहाड़ी पर नीम ,खेर, बॉस, आंवला ,सागवान, सहित विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पेड़ पौधे हरियाली किए हुए हैं । पहाड़ी पर जंगली जानवरों के लिए एक छोटा तालाब भी बनाया गया था जहां पर मोर ,सियार, लकड़बग्घा तथा ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ आदि रहते हैं ।आज 3 अप्रैल को मध्यान्ह समय अज्ञात कारणों से पहाड़ी के प्रमुख सड़क मार्ग क्षेत्र में आग लग गई ग्रामीणों ने डायल 100 तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी डायल 100 तो पहुंच गई। मगर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची इस बीच ग्रामीणों ने एकत्र होकर पानी तथा पेड़ की टहनियां से आग बुझाई। मगर तब तक कई पेड़ पौधों को हानि हो गई स्मरण रहे कि विगत वर्षों में वृक्षारोपण का महत्व पूर्ण तथा व्यवस्थित कार्य इस पहाड़ी पर ही किया गया था, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है यह हरी-भरी पहाड़ी है जिसे जिला प्रशासन ने भी पूर्व में सराहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.