श्री रामनवमी पर्व पर भी छाया कोरोना का साया,  251 वर्षों के बाद मना बिना श्रद्धालुओं के श्रीराम जन्मोत्सव

0

जितेन्द्र राठौड़,झकनावदा

-नीम चौक में स्थित श्रीराम मंदिर पर प्रतिवर्ष श्रीरामनवमी का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते  रामनवमी पर्व पर भी छाया कोरोना वायरस का साया।वही राम मंदिर के पुजारी पंडित देवेंद्र दास बैरागी ने उतारी दोपहर 12 बजे जारी देवेंद्र बेरागी द्वारा शंखनाद कर, इलेक्ट्रॉनिक ढोल घंटी की मशीन के साथ श्री राम जी की महा आरती, एवं साथ ही विराम भगवान को प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया, तो वहीं समस्त श्रीराम भक्त प्रेमियों ने रामनवमी पर्व को अपने अपने घर में श्रीराम जी भगवान की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर मनाया। आपको बता दें कि इस मंदिर की मुख्य विशेषता है कि यहां मुछ वाले राम जी विराजमान हैं ।वह यह कि मुछ वाले राम जी की एक प्रतिमा अयोध्या में विराजमान है।

 

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.