पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
आलीराजपुर के प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मिया ने जिले के मुस्लिम समाज बंधुओ से कल आग्रह किया था की “कोरोना महामारी की वजह से सड़को पर व किसी एक स्थान पर भीड़ बढ़ने से मुश्किले और बढ़ सकती हैं, तथा प्रशासन की आमजन के हित मे की गई व्यवस्था में सहयोग करने हेतु 27 मार्च शुक्रवार की जोहर की नमाज़ हेतु घर से बाहर न निकले।
इस नमाज़ की अज़ान सभी मस्जिदों में वक्त पर होगी, परन्तु सभी मुस्लिम समुदाय के बंधुओं को नमाज जोहर की नीयत से अपने अपने घर पर ही अदा करना है। कोई भी बंधु मस्जिद न आये।” इस आग्रह का पालन कराने में जिले भर की सभी मस्जिदों के सदर, मौलवी व नायब काजियों ने अपने स्तर से इसका प्रचार प्रसार किया व सभी के संयुक्त प्रयास से जिले के सभी मुस्लिम समुदाय के बंधुओं ने जुम्मे की नमाज आज शुक्रवार को अपने घर पर ही अदा की हैं। इस आग्रह को मानने पर सैयद हनीफ़ मिया ने सभी बंधुओ का आभार व्यक्त किया। शहर काजी श्री सैयद अफज़ल मियां ने कानून के पालन व देश हित में इसी तरह की भावना सदा से बनाये रखने वाले मुस्लिम समुदाय की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सद्भाव व समझदारी से क़दम उठाने का विश्वास व्यक्त किया हैं। उल्लेखनीय हैं, कि आलीराजपुर जिले में हिन्दू धर्म में भी निरन्तर चल रहे त्यौहार के दौरान भी कोई हिन्दू बंधु मंदिरों व अन्य आस्था स्थलों पर नही जा रहे हैं, व लॉक डाउन का पूर्ण समर्थन कर रहे हैं। सभी धर्मों के प्रमुखों द्वारा लॉक डाउन का पूर्ण समर्थन व सहयोग आलीराजपुर जिले में किया जा रहा है, व सभी धर्म के आस्था स्थल बंद हैं, इनमें नियमित तौर पर में पूजा, व धार्मिक अनुष्ठान नियुक्त गण द्वारा ही संपादित किये जा रहे हैं। सभी धर्म प्रमुखों व आस्थजनो द्वारा इस लॉक डाउन में प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने पर जागरूक नागरिक मंच ने सभी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की हैं।