झाबुआ। प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी राजवाडा मित्र मंडल एवं देवधर्मराज नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा पंचमी के अवसर पर रविवार को विशाल नगर कन्या भोज का आयोजन किया गया। मित्र मंडल के संरक्षक बृजेन्द्र ( चुन्नु ) शर्मा, ओ पी राय, ओम शर्मा, दिलीप कुशवाह, जितेन्द्र पटेल, अजय सोनी, देवेन्द्रसिंह चोहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 10 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर विशाल नगर कन्या भोज में नगर के सभी क्षेत्रों की कन्याओ ने आयोजित कन्या भोज में भोजन प्रसादी ग्रहण की। इसके पूर्व सभी कन्याओं का सम्मानपूर्वक विद्याराम शर्मा, मनीष बैरागी, विमल कांठी एवं अजय बैरागी ने कन्याओं के चरण धो कर उनका तिलक लगाकर पूजन किया। इसके पश्चात सभी कन्याओ को सम्मानपूर्वक भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई गई। दोपहर 2 बजे तक तीन हजार से अधिक कन्याओं ने नगर कन्या भोज में भोजन प्रसादी ग्रहण की। भोजन ग्रहण के पश्चात प्रत्येक कन्या को 11 रुपए, बिस्किट पैकेट एवं चाॅकलेट का वितरण किया गया। समिति के ओपी राय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कदम तुम चलों एक कदम हम चले अभियान के तहत पेटलावद त्रासदी में पीड़ित परिवारों की सहायतार्थ शनिवार रात्रि तक 3 लाख 25 हजार की राशि जनसहयोग से प्राप्त हो चुकी है और इस अभियान में लोगों का उत्साह बढ़-चढ़ कर दिखाई दिया।
Trending
- सबको शिक्षित बनाना सरकार की प्राथमिकता : मंत्री नागर सिंह चौहान
- जोबट महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान का समतलीकरण और बाउंड्री वॉल बनाने की मांग
- पेटलावद में श्री भैरवनाथ मवेशी मेले का केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने फीता काटकर किया शुभारंभ
- दस महीने पहले हुई चोरी हुई पिकअप वाहन चोरी के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
- विधायक सेना महेश पटेल ने ग्राम पंचायत डेकाकुंड में 6 लाख 88 हज़ार की लागत से विद्युत डीपी का उद्घाटन किया
- जयस ने नवीन डायल 108 एम्बुलेंस की मांग एवं केंद्रीय विद्यायल में कक्षाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर ज्ञापन सौंपा
- 30 करोड़ की नल जल योजना सात साल में भी पूरी नही, नल तो है पर 12 से 15 दिन में मिल रहा जल
- जोबट के कस्बा जोबट में दो बालिका की फिनायल पीने से हुई मौत
- अखोली बोरझाड़ रोड पर रिक्शा और रेत से भरे डंपर की हुई भिड़ंत में बालिका की मौत
- ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है: अस्पताल के बाहर गेट पर लगी डीपी दे रही हादसे को न्योता