रितेश गुप्ता@ थांदला
थांदला- थांदला नगर में भी कोरोना वायरस की आहट शुरू हो चुकी है। नगर में हालांकि बीते 2 दिनों से उक्त मामले की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी थी परंतु सिविल हॉस्पिटल थांदला में पर्याप्त परीक्षण के पश्चात दो संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल कोरोना टेस्ट हेतु भेजे गए हैं थांदला सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष दुबे ने बताया कि दो संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल परीक्षण हेतु भेजे गए हैं।
थांदला नगर जनता कर्फ्यू के अगले दिन भी पूर्णतया बंद रहा। चुकी बंद का ऐलान रात्रि में हुआ था इसलिए सुबह 12 बजे तक कुछ ग्रामीण थांदला नगर में नजर आए जिन्हें समझाइश देकर नगर से पुणे अपने अपने गंतव्य की ओर भेजा गया। जिसके पश्चात पूरा थांदला नगर बंद रहा पुलिस प्रशासन द्वारा थोड़ी थोड़ी देर में अपने वाहनों से गस्ती कर वह पैदल गस्ती कर लोक डाउन करवाया गया । थाना नगर जोकि मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर गुजरात की सीमा से जुड़ा है वह मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर है राजस्थान की सीमा से जुड़ा है एवं नगर में विदेश भ्रमण करके लौटे कुछ नागरिकों के आने की खबर , व पलायन से लौटे मजदूरों
के चलते व्यापारी गणों द्वारा कलेक्टर के आदेश के पूर्व ही 25 मार्च तक लोग डाउन का निर्णय लिया था परंतु कुछ ही देर बाद कलेक्टर द्वारा भी जिले में लोक़ डाउन का आदेश आ गया वह जिसका समर्थन करते हुए दूसरा दिन भी पूरा नगर लोक़ डाउन रहा। नगर से जुड़ने वाली दोनों राज्य की सीमाओं पर पुलिस द्वारा वाहनों की तफ़्तीश की गई। वह अकारण नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों को वहीं से वापसी दी गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों व आवश्यकता अनुरूप अन्य जनों को भोजन सामग्री वितरित की गई। नगर परिषद द्वारा पूरे थांदला नगर में सेनीटाइज का छिड़काव कर लगातार दूसरे दिन भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष डामोर वह सीएमओ अशोक चौहान एवं दल बल द्वारा पूरे नगर में, सिविल हॉस्पिटल में, बस स्टैंड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों व गलियों वह खाली पड़े स्थानों पर सैनिटाइजर दवाई का छिड़काव किया गया।