जनता कर्फ्यू को नागरिकों को मिला व्यापक जनसमर्थन, लॉकडाउन

0


जितेंद्र वाणी, नानपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर आज 22 मार्च को पूरे भारत में जनता कर्फ्यू की अपील की थी जिस पर जनता ने पुरजोर समर्थन करते हुए नानपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पूर्ण रूप से बंद रखा। बिना पुलिस प्रशासन के आज पूरा गांव पूर्ण रूप से बंद रहा । जहां चौराहे पर इस समय सैकड़ों लोग पहुंचते थे वहां अपने दिनचर्या का हिस्सा बनते थे ।किंतु आज पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है । सभी लोग अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद हैं। बाजार में केवल मेडिकल स्टोर एवं दूध डेयरी के अलावा सारा गांव बंद रहा ।कहीं पर इक्का-दुक्का लोग दिखाई दिया जो अपने महत्वपूर्ण कार्यों की वजह से निकले थे व कहि घरो में हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है तो कही गायत्री हवन हो रहे है कोई माँ की सेवा कर रहा है तो कोई परिवारजनों के साथ मौज मस्ती करते दिख रहा है ,किंतु काम पूरा करने के बाद वह भी अपने घर की ओर लौट गए ।यहां प्रधानमंत्री मोदी की अपील का भारी समर्थन देखा गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.