पिता की पुण्य तिथि पर पुत्र ने की अनूठी पहल, पगड़ी रस्म में बांटे मास्क

0

रितेश गुप्ता,थांदला

-पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है। शासन प्रशासन भीड़ का हिस्सा नही बनने की सलाह दे रही है तो अनेक आयोजन रद्द किए जा चुके है। यहाँ तक कि स्कूल, कॉलेज, शासकीय कार्यालय व मन्दिर भी इससे अछूते नही रहे है व अनिश्चितकाल के लिए बंद किये गए है। शासन प्रशासन द्वारा इस भयंकर वाइरस से लडने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे है तो आम जन भी इस महामारी से लड़ने हेतु आम जन को मदद कर रहे है। समाज सेवी जनों एवं वाइरस की गंभीरता को समझने वाले लोग मास्क देकर एवं जागरूक कर सहायता की का रही हैं। कुछ इसी तरह की सहायता थांदला से इंदौर पगड़ी रस्म में सम्मिलित होने पहुंचे मनोज कृष्णकांत नागर एवं परिवार ने कि। उन्होंने
कोरोना के कहर को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर में स्व. जानीबाई हुकमीचंदजी नागर थांदला वाले की पगड़ी रस्म कार्यक्रम में एवम अपने पिता स्व. श्रीकृष्णकांतजी नागर की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र किराना व्यापारी मनोज नागर थांदला द्वारा मास्क वितरित किया गया व उपस्थित जनों को इस वायरस से बचाव हेतु जानकारी दी । मनोज नागर ने बताया कि उनके पिता आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाकर आम जनों को वह पीड़ितों तक पहुंचाते थे उनकी ही प्रेरणा से से प्रेरित होकर आज उनकी पुण्यतिथि पर जनसेवा का यह पुनीत कार्य मेरे परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति परिजनों एवम समाजजनों ने मनोज नागर के इस जन हितेषी कार्य की प्रशंसा की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.