आम के बगीचे में लगा रहे थे अफीम के पौधे, रिटायर्ड शिक्षक पुलिस हिरासत में

May

झाबुआ लाइव डेस्क 
मुखबिर की सूचना पर झाबुआ की क्राइम ब्रांच व उमरकोट पुलिस ने कालीदेवी थाना क्षेत्र के झिरी गांव में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक शंकरलाल परमार के आम के बगीचे में आम के पौधों के बीच छिपाकर लगाए गए अफीम के 300 से 400 पौधें बरामद किए हैं। इन पौधों से डोडा लगना शुरू हुई थी कि पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है। आम तौर पर गांजे के पौधें पकड़े जाते रहे हैं, लेकिन पहली बार अफीम के पौधे जिले में बरामद हुए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम के अलावा चौकी प्रभारी उमरकोट विद्याज्योति गोयल, आरक्षक दिलीप अलावा आदि ने भाग लिया। फिलहाल अफीम के पौधों की गिनती जारी है, मौके पर इन पौधों का वजन 23 किलो के करीब पाया गया है। आरोपी कितने है अभी इसकी अधिकृत जानकारी थोड़ी देर में आएगी। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।
)