कांसवा के परिवार ओर रिश्तेदारो के नारको टेस्ट की याचिका दाखिल

0

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ पेटलावद से हरीश राठौड 

images (6)-1

पेटलावद ब्लास्ट मामले की जांच कर रही ” एसआईटी” ने आज पेटलावद की ” जेएमएफसी” कोर्ट मे एक याचिका लगाकर पेटलावद ब्लास्ट के मुख्य आरोपी ” राजेंद्र कांसवा” के परिवार ओर कुछ रिश्तेदारो के ” नार्को ” टेस्ट की अनुमति मांगी है जिस पर कल कोर्ट फैसला सुनाएगी ।

इनके टेस्ट की अनुमति मांगी — 

एसआईटी ने कुल 6 लोगों के ” नार्को” टेस्ट करवाने की अनुमति मांगी है उनमे राजेंद्र कासवा की पत्नी प्रमिला कासना, बेटी सोनिया एंव बेटा शुभम शामिल है इसके अलावा दोनो भाई फूलचंद कासवा एंव नरेंद्र कांसवा के अलावा एक अन्य रिश्तेदार मनोज गादिया भी शामिल है ।

जिले का पहला केस बन सकता है 

अगर कोर्ट की अनुमति इन 6 लोगो के नारको टेस्ट की मिल जाती है तो यह झाबुआ जिले का पहला केस होगा जिसमे ” नार्को” टेस्ट करवाने को जांच एजेंसी मजबूर होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.