किसी भी खराब खाद्य पदार्थ से जनता के स्वास्थ्य के साथ ना हो खिलवाड़, हमारा यही प्रयास – जादोन फूड अधिकारी

0

आरिफ हुसैन , चंद्रशेखर आजाद नगर
नगर में आगामी होली का त्योहार व भगोरिया हाट को देखते हुए खराब खाद्य पदार्थ और कोल्डरिंग को लेकर फूड विभाग द्वारा कलेक्टर के निर्देशन में पेय और खाद्य पदार्थों की जांच कर सख्त कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शुक्रवार को चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में धीरेंद्र सिंह जादोंन फुड अधिकारी अलीराजपुर द्वारा नगर में एक्सपायरी कोल्ड्रिंग की जांच कर दो दुकानों में एक्सपायरी की कोल्ड्रिंग पाए जाने पर कार्यवाही की गई और जांच के लिए सेंपल भी लिए साथ ही नगर में कई जगह घर पर बने हुए चस्के के सेम्पल भी लिए गए। फूड अधिकारी जादौन ने कार्रवाई के संबंध में चर्चा में बताया कि आगामी त्यौहार भगोरिया पर्व व होली को देखते हुए अलीराजपुर कलेक्टर के निर्देशन में फूड विभाग द्वारा पेय और खाद्य पदार्थों की जांच अभियान चलाया जा रहा है किसी भी खराब खाद्य पदार्थ से जनता के स्वास्थ्य के साथ ना हो खिलवाड़ हमारा यही प्रयास रहता है साथ ही प्रत्येक नागरिक को सामग्री खरीदते समय उसकी मैन्यूफैक्चर और एक्सपायर डेट को अवश्य देखना चाहिए। कार्रवाई के दौरान आज़ाद नगर तहसील के पटवारी भुरसिंग डावर भी मौजूद रहे। फूड विभाग की कार्रवाई से नगर के खाद्य और कोल्ड्रिंग व्यापारियो में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.