भोंगर्या पर्व में पहुंचकर ग्रामीणों ने लिया झूले-चकरी का आनंद, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

- Advertisement -

दिनेश वर्मा, भगोर
भोंगर्या पर्व की अंचल के हाट बाजारों में उत्साह व उमंग चरम पर है। भोंगर्या मेले में सुबह से युवक-युवतियां अपने पारंपरिक वेशभूषा में मेले में जुटने लगे और दोपहर 12 बजते बजते तो हजारों की संख्या में ग्रामीण जनसमुदाय मेले में पहुंच गया। इस दौरान बच्चे-बूढ़े, युवक, युवतियां भी मेले की मस्ती में मस्त दिखाई दिए। वहीं ग्राम पंचायत भगोर ने भोंगर्या हाट बाजार को लेकर व्यापक तैयारियां कर रखी थी। मेले में आए ग्रामीणों के लिए ठंडा जल की व्यवस्था थी, तो सीसीटीवी कैमरे लगाकर पुलिस सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी डांगी पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद रहे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए मेला स्थल पर टेंट की व्यवस्था भी की गई थी। वहीं मेले में दुकान लगाकर व्यापार करने आए व्यापारियों को दुकाने लगाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत भगोर के पास शासकीय भूमि न होने चलते विगत वर्षों से तेजाजी मंदिर चौराहे के आसपास लगने वाले मेले में निजी भूमि मालिकों द्वारा उपयोग किए जाने के बाद मेला स्थल काफी कम जगह में आयोजित किया गया, जहां पर झूले-चकरी लगने से मेला स्थल छोटा पड़ गया और मेले में उत्साह से पहुंचे ग्रामीण काफी परेशान दिखाई दिए।

)