झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी कीशिवराजसिंह सरकार इन्दोर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 59 की पिछले पांच सालो से हो रही दुर्दशा की ओर जरा भी ध्यान नही देकर केवल थोथी बयानबाजी करके वाहवाही लूट रहे है। वही देवझिरी से फूलमाल तक के राजमार्ग की खस्ताहालत तथा माछलिया घाट पर सड़को की दुर्दशा के चलते पिछले कुछ अर्से में दो बडी बस दुर्घनाओं ने दर्जनो लोगो की जान ले ली है। उक्त आरोप जिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया ने लगाए।
इंदोर-अहमदाबाद जिले के लिए कलंक
भूरिया ने कहा कि गलियाकोट बस हादसे के आंसू आज भी सूखे नहीं है और इस मार्ग की दुर्दशा के चलते प्रतिदिन इस राजमार्ग पर कई छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होने के बाद भी सरकार अभी तक आंखे मूंदे बैठी हुई है जिस दक्षिण भारत की फोर लेन सडक निर्माण कंपनी को ठेका दिया गया है उसके द्वारा कछुआ गति से काम चलाने के कारण तथा राजनैतिक भ्रष्टाचार के चलते इंदोर-अहमदाबाद का यह मार्ग जिले ही नही वरन प्रदेश के लिये एक कलंक बन चुका है। पुराने हाई वे देवझिरी से फूलमाल तक के लिये केवल 19 करोड़ की थोथी घोषणा के बाद भी इसके हस्तान्तरण के लिये प्रदेश सरकार ने कोई कदम नही उठाया है। रोड पर बडे बडे गड्ढो से कई वाहनो की कमानिया टूट रही है तथा दुपहिया वाहन तक अब इस मार्ग ेपर चलाना खतरे से खाली नही रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया, सेवादल संयोजक राजेश भट्ट, आशीष भूरिया, विनय भाबोर, हेमचंद डामोर, जितेन्द्र अग्निहोत्री एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सड़को की सख्ताहालत को देखते हुए मंत्रीगण भी सड़क मार्ग से जिले में आने की बजाय हेलिकाप्टर से आकर अपने हित को साधने में लगे हुए है। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार एवं केन्द्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि दो सप्ताह में इस राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा को सुधारने के लिये कदम नहीं उठाए गए तो कांग्रेस पार्टी इस जनहित के मुद्दे को लेकर इंदोर से लेकर पिटोल तक चक्काजाम एवं आन्दोलन करेगी।
Trending
- इस गांव में 6 अप्रैल को 7 घंटे बंद रहेगी बिजली
- टेरका के आदर्श ग्राम पान गोला में माताजी मंदिर में कुंड पर श्रमदान कर सफाई की
- आगजनी में जल गया सब कुछ, कांग्रेस नेता महेश पटेल मदद के लिए आगे आए
- कल भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा फुटतालाब का श्रीहनुमान जयंती महोत्सव
- खवासा राजघराने के ठाकुर मानवेन्द्र सिंह राठौर का आकस्मिक निधन
- मुमुक्षु ललित भंसाली का वरघोड़ा निकला, धर्म सभा हुई
- “स्कूल चले अभियान” के तहत पुलिस अधीक्षक ने बोरकुआं स्कूल में छात्रों से किया संवाद
- कई थानों से फरार चल रहे लूट एवं चोरी के आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा
- आगजनी में घर सहित जल गया पूरा सामान, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि खरत ने परिवार को दी खाद्य सामग्री
- भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा फुटतालाब का श्रीहनुमान जयंती महोत्सव
Prev Post