अलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी कल करेगी जिला प्रशासन के कार्यक्रमों का बहिष्कार

0

फिरोज खान, बबलू, अलीराजपुर

कल अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल अलीराजपुर व जोबट में जय किसान ऋण माफी योजना एवं गौशाला का शुभारंभ करेंगे। लेकिन आज जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के द्वारा जारी किए गए आमंत्रण कार्ड के चलते कार्यक्रम विवादों में पड़ता दिख रहा है। दरअसल जिला प्रशासन ने आमंत्रण कार्ड में भाजपा नेताओं को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया है। जिससे नाराज होकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने मंच न जाने का एलान किया है। अलीराजपुर लाइव से बातचीत में महेश पटेल ने कहा कि कल होने वाले कार्यक्रमों में वह मुख्यमंत्री कमलनाथ व प्रभारी मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल के सम्मान में ढोल ढमाके के साथ जाएंगे जरूर लेकिन आम किसान बनकर किसानों के बीच में बैठेंगे। महेश पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन व सीईओ जिला पंचायत लगातार कांग्रेस के नेताओं की अनदेखी कर रहे हैं तथा होने वाले कार्यक्रमों में भी कांग्रेस नेताओं का तिरस्कार किया जा रहा है। महेश पटेल ने कहा कि अलीराजपुर को छोड़कर पूरे मध्यप्रदेश में उद्घाटन या भूमि पूजनों के पत्थरों पर जिलाध्यक्षों एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों का नाम लिखा जाता है, लेकिन अलीराजपुर में ऐसा नहीं होता। महेश पटेल ने कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 27 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद नगर में सांसद गुमानसिंह डामोर व पूर्व विधायक ने कलेक्टर पर दबाव बनाया था, उसी दबाव के प्रभाव में आकर जिला प्रशासन व्यवहार कर रहा है, ेजिससे कांग्रेस जिले में कमजोर हो रही है, तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल लगातार गिर रहा है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.