अलीराजपुर मे नयी रेत नीति को लागू करने की तैयारी शुरु ; माइनिंग कार्पोरेशन ने तैनात किये अफसर ; बनेगी 6 रेत चोकिया
फिरोज खान @ ब्यूरो चीफ
स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन ने अलीराजपुर जिले मे भी नयी रेत नीति को लागू करने की तैयारियां तेज कर दी है ओर अपने अफसरों ओर कम॔चारी की तैनाती शुरु कर दी है अलीराजपुर मे नयी रेत नीति के तहत स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन का काम प्रभारी के रुप मे सुभाष करणावत देखेगे ; उनके साथ हिम्मत सिंह सिसोदिया ओर चोकीदार छगन की पदस्थापना भी अलीराजपुर की गयी है यह तीनो अधिकारी अपने संभागीय कार्यालय इंदोर को रिपोर्ट करेगे । गोरतलब है कि इस बार तीन साल के लिए वीरेंद्र सिंह जादोन का ठेका हुआ है जो प्रतिवर्ष 27 करोड़ रुपये का राजस्व स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन के जरिऐ राज्य सरकार को देगा ।
अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए बनेगी 6 रेत चोकीया
राज्य सरकार ने अलीराजपुर कलेक्टर को आदेश दिया है कि वह जिले मे 6 स्थानो पर अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए चोकी लगाऐ .. सरकार ने आंबुआ ; अलीराजपुर ; चांदपुर ; नानपुर ; उदयगढ ( भांडाखापर) एंव जोबट मे चोकीया बनाई जायेंगी
)