सेक्टर अधिकारी द्वितीय भ्रमण 27 जनवरी के बाद मोबाईल पुलिस के साथ ही करे
जिस मतदान केन्द्र पर एक ही दरवाजा है, उसमें दो दरवाजे बनवाये
ऐसे स्थान भी चिन्हित करे जहां पर रिजर्व ईवीएम रखी जा सके
सरपंच एवं पंच की मतगणना मतदान केन्द्र पर ही होगी
झाबुआ। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी द्वितीय भ्रमण 27 जनवरी के बाद मोबाईल पुलिस के साथ ही करे एवं सभी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करे।
- मतदान केंद्र पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रहे, विद्युत सप्लाइ नहीं होने की स्थिति के लिए वैकल्पिक प्रकाश लैंप रखे।
- जिस मतदान केन्द्र पर एक ही दरवाजा है, उसमें दो दरवाजे बनवाए।
- यह सुनिश्चित करे कि दोनो ही दरवाजे एक ही तरफ की दीवार में ही बने।
- मतदान केन्द्र के दरवाजे खिड़की यदि रिपेयर करवाने की स्थिति में है, तो रिपेयर करवाए।
- सेक्टर अधिकारी ऐसे स्थान कक्ष भी चिन्हित करे, जहां पर रिजर्व इवीएम को रखा जा सके।
- चूंकि सरपंच एवं पंच के लिए मतों की गणना मतदान केन्द्र पर ही होगी।
- अतः पुलिस अधिकारी ज्यादा सतर्क रहे ताकि लाॅ एण्ड आर्डर की स्थिति निर्मित होने पर अव्यवस्था ना हो एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सके।
- मतदान केन्द्र पर जाने के लिए जो रूटचार्ट बनाया गया है, सेक्टर अधिकारी भ्रमण के लिए उसी मार्ग का ही उपयोग करे।
- यदि मार्ग में कोई बाधा हो, तो उसे रिपोर्ट करे एवं दूर करवाये।
- सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सभी मतदान केन्द्रांे पर मतदान केंद्र संबंधी जानकारी लिखी हो।
- संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित करे।
उक्त निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कलेक्टर कार्यालय में संपन्न सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु, एडीएम धर्मेन्द्र कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
सभी हैंडपंप दुरूस्त करे:
बैठक में सेक्टर अधिकारी द्वारा बताये गये जिन-जिन मतदान केन्द्रो पर हैंडपंप खराब है, उन हैंडपंपों को दुरूस्त करवाने के लिए ई.ई.पीएचई को कलेक्टर चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। अगली बैठक में सभी नियुक्त सेक्टर अधिकारी रिजर्व मशीन रखने के लिए चिन्हित स्थान, क्रिटिकल, वल्नरेबल मतदान केन्द्र, परिवार की जानकारी साथ में लाए। पुलिस एवं सेक्टर अधिकारी एक ही दिन पूरे सेक्टर का संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट करे प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर्स को सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाया जाएगा इसलिए मतदान दल के साथ आप भी मतदान एवं मतगणना का प्रशिक्षण भी प्राप्त करे। सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन कार्यालय से पीठासीन अधिकारी की डायरी पढ़ ले। सेक्टर अधिकारियों को भ्रमण के लिए वाहन उपलब्ध करवाने के लिए प्रभारी अधिकारी पाटीदार को निर्देशित किया।