श्री राम शरणम् पारा के नवनिर्मित साधना सत्संग भवन का उद्घाटन 11 हजार आहुतियों के साथ हुआ

May

पारा@राजा सरतालिया

श्री राम शरणम् पारा के नवनिर्मित साधना सत्संग भवन का उद्घाटन समारोह आज बुधवार को पारा में सर्वशक्तिमते परमात्मने श्री रामाय नमः महामंत्र की 11 हजार आहुतियों के साथ हुआ। श्री रामशरणम् समिति झाबुआ के अध्यक्ष तथा सचिव क्रमशः हेमेंद्र पटेल तथा ब्रजराज सिंह राठौर ने बताया कि श्री राम शरणम् पारा के नवनिर्मित साधना सत्संग भवन का उद्घाटन श्री राम शरणम् नई दिल्ली के ट्रस्टी रामबाबू की दिशा निर्देशन में होगा 19 फरवरी को श्री राम शरणम् पारा परिसर में हवन स्थान पर धार्मिक पूजन प्रायश्चित संकल्प विधि स्नान गणपति पूजन इत्यादि के पश्चात स्वामी सत्यानंद जी महाराज सतगुरु प्रेम जी महाराज तथा विश्वामित्र जी महाराज का पूजन अवनीश देवताओं का हवन तथा सर्वशक्ति मते परमात्मने श्री रामाय नमः मंत्र की 11 हजार हाथियों के बाद श्री नवचंडी अनुष्ठान झाबुआ के मूर्धन्य पंडित विश्वनाथ जी शुक्ला के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हुआ। इसमें झाबुआ के 32 क्षेत्र के प्रतिनिधि अपने पारंपरिक व संस्कृति अनुरूप वेशभूषा में सम्मिलित हुए। रात्रि में महिला संगीत में भजन-कीर्तन व धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां हुई। गुरुवार को को गूगल होम, सरसों होम, लक्ष्मी होम इत्यादि साथ पूर्णाहुति आरती व पुष्पांजलि होगी। इसके बाद देहली पूजन हवन कलश स्थापना व दीप प्रज्ज्वलन होगा। उद्घाटन शिला लेख का अनावरण व रिबिन खोल कर मंगल प्रवेश तथा श्री अधिष्ठान जी के पर्दे के अनावरण के साथ श्री राम शरणम् पारा के श्री सद्गुरु जनों को सादर समर्पित किया जाएगा। इसकी अधिकृत घोषणा की जाएगी। प्रातः 9:30 बजे अमृतवाणी व प्रवचन के साथ श्री राम शरणम् पारा में नियमित होने वाले सत्संग की घोषणा होगी। इसमें दैनिक सत्संग शाम सात से आठ , रविवार को प्रात 9:00 से 10:00 तथा माह की पूर्णिमा को साईं 6:00 से प्रातः 6:00 तक अखंड राम नाम जाप होंगे। गुरुवार को ही प्रातः 11:30 बजे नाम दीक्षा कार्यक्रम अंबे माता मंदिर रातीमाली परिसर में होगा। भोजन प्रसादी भंडारे की व्यवस्था दोपहर 1:00 बजे से अंबे माता मंदिर रातीमाली प्रांगण में समस्त भक्तजनों के लिए रहेगी। इन कार्यक्रमों में झाबुआ के 32 क्षेत्रों के राम साधकों के अलावा मध्यप्रदेश व अन्य प्रदेशों के साथ देशभर के साधक गण काफी संख्या में भाग लेंगे।