सकल व्यापारी संघ और पेंशनर्स कुछ यूं मनाएंगे गणतंत्र दिवस

0

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः गणतंत्र दिवस के अवसर पर सकल व्यापारी संघ द्वारा राजवाड़ा चौक पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सकल व्यापारी संघ के पंकज मोगरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः साढे़ 7 बजे राजवाड़ा चौक से इज्जी स्काउट ग्रुप बोहरा बैंड एवं व्यापारियों द्वारा प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गो से निकाली जाएगी।

प्रातः साढ़े 8 बजे राजवाड़ा चैक पर ध्वजारोहण होगा। व्यापारी संघ के राजेन्द्र यादव, निर्मल अग्रवाल, संजय शाह, कमलश पटेल, पंकज मोगरा, प्रेम प्रकाश कोठारी, प्रवीण रूनवाल, प्रदीप रूनवाल, मनोज बाबेल, भरत बाबेल, संतोष नाकोडा, प्रमोद भंडारी, विकास शाह, रमेश डोसी, नुरूद्दीन बोहरा, निलेश घोडावत सहित सभी ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर्स मनायेगें गणतंत्र दिवस

जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह राठौर एवं प्रांतीय महामंत्री रतनसिंह राठौर ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जिला पेंशनर एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम द्वारा संयुक्त रूप से प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया जाकर राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा। एम सी गुप्ता एवं श्री राठौर ने समस्त वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनरों को एकलव्य भवन थांदला गेट पर आयोजित इस कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.