झाबुआ लाइव के लिए थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
त्योहारो के मददे्नजर शांति समिति की बैठक मे हर बार की तरह इस बार भी समिति मे पहुंचे लोगो द्वारा अनेक प्रस्ताव ओर सुझाव दिए गए। प्रशासन ने भी उन्हे सुना एवं मार्गदर्शन दिए। शांति समिति की बैठक मे यही प्रस्ताव ओर सुझाव दिए जाते है मगर उन पर अमल आज तक नहीं हुआ। आगामी त्योहारो को लेकर शांति समिति की बैठक मे आज भाइचारे व अमन से त्योहारो को मनाने व नवरात्रीए दशहराए दीपावली व मुहर्रम के पर्व को आपसी भाईचारे से मनाने हेतु विभिन्न संप्रदाय के उपस्थित जनो द्वारा सद्भाव से त्योहार मनाने हेतु अपने अपने विचार एवं सुझाव रखे। इस शान्ति समिति की बैठक में नगर की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गइ।
अतिक्रमण मुहिम आज से शुरू
नगर मे हो रहे अतिक्रमण को भी प्रमुखता से लेते हुए एमजी रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु योजना बनाने हेतु नगर पंचायत के कर्मचारियो को सख्त निर्देश दिए व पेटलावद में हुए भीषण कांड के बाद थान्दला मे अवैध तरीके से बेचे जा रहे पेट्रोल एवं ज्वलनशील पदार्थो की बिक्री को रोकते हुए कार्रवाई करने की बात कही व एसडीएम आरएस बालोदिया ने कहा कि पटाखो की दुकाने खजूरी मे निर्धारित स्थान पर लगाई जाए। साथ ही बुधवार से अतिक्रमण मुहिम एमजी रोड से शुरु होने के बारे मे बताया गया जिसमे अतिक्रमण कारियो द्वारा नालियो को छोड़कर किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाने के निर्देश एसडीएब ने दिए।
यह रहे मोजूद
शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित थांदला एसडीओपी एनएस रावतए थाना प्रभारीए तहसीलदार अर्जुन सिंह रॉयए नगर परिषद अधिकारी, विद्युत मण्डल अधिकारी मण्डलोइ, पूर्व जियोस विश्वास सोनी, अनिल भंसाली,अमित शाहजी, पत्रकार कमलेश तलेरा, रितेश गुप्ता, गजेन्द्र चोहान, आत्माराम शर्मा,शाहिद खान राजू धानक,मुदस्सीर मंसुरी समेत नागरिकए सामाजिक कार्यकर्ता,गरबा मंडल समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Trending
- कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा
- सिवनी हवाला मानी लूट मामला: सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख
- चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
- नागरिकों को साइबर अपराध, नशा मुक्ति एवं यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया
- सारंगी मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन निकला
- आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, स्वयं सेवकों का जगह-जगह स्वागत किया
- पानी भरने गई बुजुर्ग महिला का शव कुएं में तैरता मिला
- अवैध शराब कारोबार पर तत्काल रोक लगाने ले लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से मांग की
- स्वदेशी जागरण सप्ताह एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ
Next Post