झाबुआ लाइव के लिए थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
त्योहारो के मददे्नजर शांति समिति की बैठक मे हर बार की तरह इस बार भी समिति मे पहुंचे लोगो द्वारा अनेक प्रस्ताव ओर सुझाव दिए गए। प्रशासन ने भी उन्हे सुना एवं मार्गदर्शन दिए। शांति समिति की बैठक मे यही प्रस्ताव ओर सुझाव दिए जाते है मगर उन पर अमल आज तक नहीं हुआ। आगामी त्योहारो को लेकर शांति समिति की बैठक मे आज भाइचारे व अमन से त्योहारो को मनाने व नवरात्रीए दशहराए दीपावली व मुहर्रम के पर्व को आपसी भाईचारे से मनाने हेतु विभिन्न संप्रदाय के उपस्थित जनो द्वारा सद्भाव से त्योहार मनाने हेतु अपने अपने विचार एवं सुझाव रखे। इस शान्ति समिति की बैठक में नगर की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गइ।
अतिक्रमण मुहिम आज से शुरू
नगर मे हो रहे अतिक्रमण को भी प्रमुखता से लेते हुए एमजी रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु योजना बनाने हेतु नगर पंचायत के कर्मचारियो को सख्त निर्देश दिए व पेटलावद में हुए भीषण कांड के बाद थान्दला मे अवैध तरीके से बेचे जा रहे पेट्रोल एवं ज्वलनशील पदार्थो की बिक्री को रोकते हुए कार्रवाई करने की बात कही व एसडीएम आरएस बालोदिया ने कहा कि पटाखो की दुकाने खजूरी मे निर्धारित स्थान पर लगाई जाए। साथ ही बुधवार से अतिक्रमण मुहिम एमजी रोड से शुरु होने के बारे मे बताया गया जिसमे अतिक्रमण कारियो द्वारा नालियो को छोड़कर किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाने के निर्देश एसडीएब ने दिए।
यह रहे मोजूद
शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित थांदला एसडीओपी एनएस रावतए थाना प्रभारीए तहसीलदार अर्जुन सिंह रॉयए नगर परिषद अधिकारी, विद्युत मण्डल अधिकारी मण्डलोइ, पूर्व जियोस विश्वास सोनी, अनिल भंसाली,अमित शाहजी, पत्रकार कमलेश तलेरा, रितेश गुप्ता, गजेन्द्र चोहान, आत्माराम शर्मा,शाहिद खान राजू धानक,मुदस्सीर मंसुरी समेत नागरिकए सामाजिक कार्यकर्ता,गरबा मंडल समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Trending
- सेवानिवृत्ति पर उप निरीक्षक नायक का एसपी ने किया सम्मान
- कार्यस्थल से अनुपस्थित मिलने पर 4 शिक्षक को किया निलंबित, बीआरसी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी
- जयंतसेन सुरीश्वर मसा के 89वें जन्मदिवस पर घोंसलिया स्थित बालक छात्रावास में बालको को भोजन प्रसादी कराई
- बच्चे को बचाने में टेंकर असंतुलित होकर बिजली के पोल से टकराया, पोल टूटने से गांव की लाइट हुई बंद
- कुछ महिनों बाद शायद सस्ती हो सकती है प्याज, ग्रामीण खरीद कर ले जा रहे हैं प्याज के पौधे
- सड़क किनारे दिखाई दिया तेंदुआ: थम गए वाहनों के पहिए, कार सवारों ने वीडियो बनाया
- विधायक सेना महेश पटेल ने ग्राम पंचायत कंदा में 7 लाख 58 हज़ार की लागत से विद्युत डीपी का उद्घाटन किया
- स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, दोपहर 2 बजे ही बंद मिली स्कूल
- सबको शिक्षित बनाना सरकार की प्राथमिकता : मंत्री नागर सिंह चौहान
- जोबट महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान का समतलीकरण और बाउंड्री वॉल बनाने की मांग
Next Post