कांग्रेस कार्यकर्ता व नववर्ष मिलन समारोह में त्रि-स्तरीय चुनाव में विधायक भूरिया ने सरपंच चुनाव में कांग्रेस को विजय बनाने का दिलाया संकल्प

0


रितेश गुप्ता, थांदला
कांग्रेस पार्टी द्वारा नववर्ष मिलन समारोह एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संदर्भ में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आज थांदला विपणन संस्था परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ नेताओं को सम्मान स्वरूप शॉल-श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में सरपंच-जनपद एवं जिला जनपद में कांग्रेस का झंडा फहराना है। क्योंकि यह चुनाव पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, हमें तन मन धन से पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर इस चुनाव को हर हाल में जीतना पड़ेगा। जिससे पार्टी और सशक्त एवं मजबूत बने। कार्यक्रम को युवा नेता एवं युकां जिला अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जनहित में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। हमें कांग्रेस की जन नीतियों को प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं का लाभ आमजन को देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता तत्पर रहें। कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव में जुट जाएं एवं पार्टी हित में अपने मत को देते हुए पार्टी की जीत का झंडा लहराए। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है जिले में भी हमारी सरकार है।अब हमें हर पंचायत में और जनपद में ओर अधिक मजबूती से काबिज होना है। इसलिए कार्यकर्ता कमर कस कर पंचायत चुनाव में जुट जाएं यह चुनाव पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यह चुनाव हमें और हमारी पार्टी को बहुत आगे ले जाने वाले चुनाव हैं।कार्यक्रम को ब्लॉक एवं जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, नगीन शाहजी, चैनसिंह डामोर, युवा नेता जसवंत भाबर, पूर्व जियोस सदस्य जितेंद्र घोडा़वत, वरिष्ठ नेता नारायण भट्ट, आशीष भूरिया आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन थांदला विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने किया एवं आभार मनीष बघेल एवं मित्र मंडल ने माना। युवा नेता राजेश डामोर,पार्षद कादर शेख,अलीअसगर पटवारी, कमालुद्दीन शेख, आनंद चौहान, काऊ जैन, सुधीर भाबोर, बसंतीलाल पाटीदार, सरपंच दिलीप भूरिया, जयसिंह वसुनिया, देवा डामोर, रालु वसुनिया, दीपक बिलवाल, शंकर डामोर, चतरू खोखर, जितेन्द्र धामन,शम्मी खान, फौजदारसिंह डामोर, रालू वसुनिया, गुलामकादर खान, यतीश छिपानी, जीतू राठौर, महेंद्र नागर, नंदकिशोर शर्मा, मि_ूसिंह गणावा, रसूल भाबर, माजू डामोर, ओमप्रकाश कटार, रेशम डामोर, हरिश पंचाल, शंभूसिंह डामोर, रुसमल मैड़ा, हवा खडिय़ा आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.