झाबुआ live डेस्क
रजला में खेले गये मैच में चमना धामनी को हराकर झाबुआ विजेता बना उससे पहले सेमीफाइनल मैच में रजला और चमना धमनी के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चमना धामनी ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 60 रन बनाए थे जिसके जवाब में रजला ने 8 ओवर में मात्र 40 रन ही बनाए और चमना धामनी ने मैच जीत लिया। फाइनल में मुकाबला चमना धामनी और मारुति क्लब झाबुआ के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें मारुति क्लब झाबुआ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर मे 28 रन बनाए 8 विकेट खोकर जिसके जवाब में चमना धामनी ने मात्र 20 रन ही बना और पूरी टीम पूरे ओवर खेल भी नहीं पाई व आल आउट हो गईं। झाबुआ की टीम ने फर्स्ट इनाम प्राप्त किया एवं द्वितीय इनाम चमना धामनी ने प्राप्त किया। इस मैच के मैन हीरो रहे मैन ऑफ द मैच डीकु जो कि मारुति क्लब के खिलाड़ी थे जिन्होंने 4 गेंद में 20 रन बनाए जिसमें मुख्य अतिथि रहे पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष सोम सिंह सोलंकी एवं जल उपभोक्ता अध्यक्ष भारत सिंह देवल ने पुरस्कार अपने हाथों से प्रदान किया एवं शुभकामनाएं एवं आयोजक समिति मुकेश बामनिया, चैनसिंह खपेड़, राजू चौहान , प्रभु चौहान, संजय चौहान, कालू सिंह गोहिल, जगदीश चौहान, पंकज चौहान , रमेश चौहान , विपिन कोचरा , मोहन हिहोर , मुकेश चौहान , गोलू बारिया, राम सिंह पाल, राजू हिहोर, भगवान सिंह चौहान , राकेश खपेड़, दिलीप गोहिल , संदीप परमार आदि आयोजक समिति छत्रसाल युथ क्लब के सदस्य उपस्थित थे।
)