भील जनजात को आपराधिक प्रवृत्ति बताने पर मप्र लोकसेवा के खिलाफ जनजाति विकास मंच ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

0

रितेश गुप्ता, थांदला
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा परीक्षा पत्र में भील जनजाति को आपराधिक प्रवृत्ति का प्रश्न पूछकर आज जनजाति समाज को अपमानित किया है जिसके विरोध में जनजाति विकास मंच ने राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जनजाति विकास मंच ने इस कृत्य पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। इसके पूर्व जनजाति विकास मंच थांदला विकासखंड के संजय भाबर, अकलेश रावत, मुकेश बामनिया, प्रताप कटारा, यशवंत बामनिया, मांगू डामोर, लालचंद देवल, तनसिंह मैडा, मनीष मईड़ा, दुर्गेश मुणिया, जादूगर भूरिया, विजय डामोर, जीवन डामोर, दीपू कटारा, राहुल कटारा, कैलाश निनामा, पूनमसिंह मुणिया आदि कार्यकर्ताओं ने नगर में रैली निकाली तथा इसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचे एवं नारे लगाए।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.