मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत 34 ग्राम पंचायतों के बाशिंदों को वितरित किया गेहूं

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
चशे आजाद नगर के जनपद प्रांगण में शासन द्वारा चलाई जा रही प्रदेश के अनुसुचित जनजाति वर्ग के 20 जिलो के 89 विकासखंडों मुख्यमंत्री मदद योजना के अंतर्गत विधायक व कलेक्टर ने मृत्यु व जन्म लेने वाले परिवारो को उचित मूल्य की दुकान से गेहूं देकर जनपद की 34 ग्राम पंचायतों के लाभान्वित हितग्राहियों को अनाज का वितरण कर शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 9 अगस्त आदिवासी दिवस पर कहा था कि जन्म लेने वाले को 50 किलो अनाज व मृत्यु होने पर 1 क्विंटल अनाज देने को कहा था। आज उसी का शुभारम्भ में हमारी सरकार आज 104 हितग्राहियों को गेहूं अनाज देकर लाभान्वित कर रही है। विधायक भूरिया ने कहा कि सरकार द्वारा हर ग्राम मे भोजन बनाने के लिए 25 हजार के बर्तन भी दिए जाएंगे, जिसमे तपेला, पानी ड्रम सहित सभी रसोई की सामग्री दी जाने की बात कही। कलेक्टर सुरभी गुप्ता ने कहा कि इस योजना का आज शुभारम्भ किया जा रहा है, जिसका क्रियावयन आज से ग्राम पंचायत स्तर से किया जाएगा। ऐसे मे कोई परिवार योजना से वंचित ना रहे इसका विशेष ध्यान रखने बात कही। साथ ही कहा वो परिवार पंचायत से सीधे जाकर लाभ ले सकते है। उन हितग्राहीयो को राशन उचित मूल्य की दुकान से मिलने की बात कही ।

विधायक ने जनपद की अच्छी प्रोग्रेस के चलते डीएम से पुरस्कृत करने का किया आग्रह
जनपद पंचायत की अच्छी कार्यशैली के चलते विधायक कलावती भूरिया ने आजाद नगर जनपद पंचायत को 26 जनवरी को पुरस्कृत करनी पहल कलेक्टर सुरभि गुप्ता से की विधायक ने कहा कि जनपद पंचायत आजाद नगर ने शासन से चल रही सभी योजनाओं में अच्छा कार्य किया है, जिसके लिए जनपद सीईओ मनोज निगम व जनपत व ग्राम पंचायत की पूरी टीम को बधाई भी दी।

कलेक्टर व विधायक ने माना जिले का शिक्षा-स्वास्थ का स्तर बहुत खराब

अलीराजपुर जिला प्रदेश मे शिक्षा व स्वास्थ के मामले में पिछडा हुआ है ओर आज जनपत प्रागंण मे मुख्यमंत्री मदद योजना के शुभारंभ अवसर पर विधायक कलावती भुरिया व जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने भी मंच से कहा कि जिले कि हालात शिक्षा व स्वास्थ के मामले मे बहुत खराब है। इसके लिए हम सभी को सहभागीदार बनना होगा तब ही हम सफल मिलने की बात कही।
एसडीएम अखिल राठोड ने ग्रामीणों से आगे आकर सरकार की योजना का लाभ लेने कीबात कही ओर अतिथियों का आभार माना जनपद सीईओ मनोज निगम ने मुख्यमंत्री मदद योजना कि विस्तृत जानकारी दी।

यह रहे मौजूद-

मुख्यमंत्री मदद योजना के विशेष कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कमना बहन, ब्लाक अध्यक्ष हरीश भाबर, नारायण अरोडा, लईक मोहम्मद शेख, मदन, डावर, राजेश जायसवाल, सीईओ मनोज निगम, फूड इंस्पेक्टर राहुल मंडलोई, मुशीर शेख, ग्राम सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक व दुकान के सेल्समैन के साथ हितग्राही विशेष रूप से मौजूद थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.