भगवान सिंह की भूमि का होगा सीमांकन

0

16झाबुआ- आवेदक भगवानसिंह पिता परथेसिंह शक्तावत निवासी घुघरी तहसील पेटलावद के द्वारा 6 अक्टूबर की जनसुनवाई में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर ग्राम के ही गोवर्धनलाल पिता अम्बाराम कलाल के द्वारा उसकी कृषि भूमि सर्वे नंबर 183 में आने जाने के रास्ते को अवरूद्ध करने व जान से मारने की धमकी देने एवं भूमि पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की थी। शिकायत पर कलेक्टर के आदेशानुसार एसडीएम पेटलावद द्वारा तत्काल निराकरण की कार्रवाई की गई एवं एसडीएम सोलंकी नायब तहसीलदार सारंगी अन्तरसिंह कनेश राजस्व निरीक्षक पेटलावद, सुरेश निर्बाण मोके पर पहुंचे तथा मोके पर आवेदक की कृषि भूमि सर्वे नंबर 183 में जाने हेतु व कृषि उपकरण लेजाने हेतु रास्ता खुलवाया गया तथा भविष्य में रास्ता अवरूद्ध नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए तथा रास्ता अवरूद्ध किए जाने पर प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही आवेदक की अन्य कृषि भूमि व पड़ोसी कृषक की कृषि भूमि की वास्तविक सीमा नक्शा अनुसार कायम कराने हेतु उभय पक्ष को सीमांकन कराने के लिए विधिवत आवेदन प्रस्तुत करने की सलाह दी गई। कार्यवाही से आवेदक द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई। इस तरह शासन के जन कल्याणकारी कार्यक्रम जनसुनवाई से भगवानसिंह को अपने खेत पर जाने का रास्ता मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.