ठंड का प्रकोप जारी सुबह 10 बजे तक कोहरे से लिपटा रहा कस्बा

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
ठंड का सितम जारी है आज रविवार सुबह 9बजे तक पूरे नगर में चारों तरफ कोहरा छाया रहा सूर्य देव ने भी 10 बजे के बाद दर्शन दिए कोहरे के चलते रोड पर वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड के कारण स्कूल के बच्चों को भी पहुंचने में परेशानी हो रही है। आज रविवार छुट्टी के दिन बच्चों ने अलाव ताप आकर छुट्टी का आनंद लिया चौक चौराहों पर बाजारों में घर में दिन के उजाले में भी अलाव जलाकर ताप ते हुए नजर आए इधर तेज ठंड होने के कारण पशु पक्षी गाय बैल भैंस आदि कई जानवर ठंड के कारण परेशान होते हुए नजर आए। इधर छोटे बच्चों व बच्चों के पालकों कहना है कि प्रशासन को ठंडी का माहौल देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर देना चाहिए बच्चे सुबह जल्दी स्कूल जाने के लिए 6 बजे उठकर तैयार होते होकर बस में बैठ कर स्कूल जाना पड़ता है ठंड और कोहरे के कारण सर्दी जुकाम हो रहा है इससे भी बच्चे परेशान हैं। कलेक्टर प्रबल सिपाहा अभिभावकों ने अपील की है कि शीतलहर को को देखते हुए स्कूल प्रशासन को अवकाश घोषित किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.