उत्कृष्ट विद्यालय में पालक सम्मेलन की पहल एक सराहनीय कदम-अरोड़ा

- Advertisement -

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

अक्सर प्रायवेट विद्यालयों में पालक सम्मेलन के बारे में अखबारों के माध्यम से पढ़ने में तो जरूर आया लेकिन मुझे जब उत्कृष्ट विद्यालय में पालक सम्मेलन में आने का आमंत्रण प्राप्त हुआ तो ज्ञात हुआ कि नगर के इतिहास में पहली बार हायरसेकंडरी स्कूल के बच्चों के लिए भी यह आयोजन रखा गया हैं। जब यहां आकर देखा तो सम्मेलन में विद्यार्थियों के साथ शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के पालक भी पालक सम्मेलन में अपने बच्चों के अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम व उनकी विद्यालय में शैक्षणिक स्थिति जानने के लिए बड़ी संख्या में पालक उपस्थित हुए। यह सब देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई। यह बात पालक सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि बतौर विधायक प्रतिनिधि व पार्षद नारायणलाल अरोड़ा ने उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित पालक सम्मेलन में उपस्थित पालकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुवे कहीं। सम्मेलन में पालक व पत्रकार फिरोज खांन ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह व विद्यालयीन स्टाफ की संयुक्त पहल को शासकीय उच्चतर विद्यालय के पालकों के लिये आयोजित पालक सम्मेलन को एक अनुठी पहल बताया। पत्रकार यशवंत जैन ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय के पालक सम्मेलन के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की वास्तविक शैक्षणिक स्थिति जानने का अवसर पालकों को मिला जिससे वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर ओर अधिक ध्यान दे सकेंगे। सम्मेलन में स्वागत भाषण देते हुवे संस्था प्रभारी निलेश शाह ने पालक सम्मेलन के माध्यम से विद्यालय के विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को उत्कृष्ट बनाने के लिए विस्तृत जानकारी देते हुवे बताया कि बच्चों के परीक्षा परिणाम को उत्कृष्ट बनाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका के साथ-साथ पालक को सहभागी बनाने के लिए इस संयुक्त प्रयास के तहत् पालक सम्मेलन का आयोजन किया गया। अत्यंत हर्ष की बात हैं कि इस छोटे से पहले प्रयास में अधिक से अधिक पालकों की उपस्थिति ने इसे सफल बनाया हैं,यह सभी का समन्वित प्रयास सराहनीय हैं। सम्मेलन में उपस्थित पालकों को अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम व दैनिक उपस्थिति की जानकारी कक्षाध्यापकों द्वारा मौके पर पालकों को दी गई। पालकों की ओर से अपने सुझाव भी, सुझाव पंजी में दर्ज किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि व पार्षद नारायणलाल अरोडा व अध्यक्षता कर रहे पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, पत्रकार फिरोज खांन, यशवंत जैन, विशाल वाणी, लेखापाल रेशम कनेश, वरिष्ठ शिक्षक राजशेखर कुलकर्णी, शाहिद शेख,रतनसिंह रावत, हेमेंद्र गुप्ता, मनोज सोनी, शेखर कुशवाह, आशीष सोनी,राजकुमार मारू, मुकेश मंडलोई, राधेश्याम बिरला, व विद्यालयीन शिक्षक-शिक्षिका, पालकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे। सम्मेलन में उपस्थित पालकों को विद्यालय की ओर से स्वल्पाहार कराया गया कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता ने किया। सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों व पालकों का आभार वरिष्ठ शिक्षक शाहीद शेख ने माना।

 

)