बजरंग दल का 7 दिवसीय विभाग शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

0

आलीराजपुर live डेेस्क

बजरंग दल को गुंडा कहने वालो को ऊंगली दिखा कर कहना की तुम्हारी दृष्टि खराबज है। जहाँ वर्ग चल रहा है ये चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली है जिनका नाम सुनकर अंग्रेज बेहोश हो जाते थे।अंग्रेजो का रूप बदलकर हमारे हिन्दू समाज को तोड़ने के लिए अनेक षड्यंत्र चल रहे है।जिनको जवाब देने के लिए हमको संगठित होने की आवश्यकता है।शब्द भेरी बाण चलाने वाले पृथ्वीराज चौहान घोड़े सहित दुश्मन को काटने वाले महाराणा प्रताप गौरवशाली भारत की रक्षा के लिए भारत को जानना पड़ेगा।धर्म की रक्षा के लिए बलवान होना आवश्यक है।इसके लिए प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। ये बात विश्व हिन्दू परिषद् धार विभाग के बजरंग दल विभाग शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर मध्य क्षेत्र के विशेष सह सम्पर्क प्रमुख जुगराजधर द्विवेदी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्यकर्ताओ से कही। उन्होंने आगे कहा कि 640 ईसवी के लगभग मुस्लिम आक्रांता मोहम्मद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को लुटा। हमारे देश को मुस्लिम और अंग्रेजो ने लुटा भारत को नष्ट करने का केन्द्र मस्जिद और चर्च है। 1800 ईसवी मे अयोध्या मे भगवान श्री राम का मंदिर बाबर के सेनापति मीर बाकी ने तोड़ दिया। श्री राम मंदिर के लिए 76 लड़ाईयाँ लड़ी गई। 77 वे बार मे हमने लड़ाई जीती क्योंकि हमारे देश का हिन्दू समाज ने संगठित होकर लड़ाई लड़ी। अयोध्या मे जो फैसला आया वो हमारे पक्ष मे आया।बाबर ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी। वो हमने वापस ले ली।भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को कुरूक्षेत्र ले गए थे।जहाँ महाभारत हुई। अर्जुन ने श्री कृष्ण से कहा मे अपने परिजनो को नही मारूंगा तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को युद्ध के लिए तैयार किया। जब अर्जुन युद्ध से भाग रहा था तब श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा देख अर्जुन तुम क्षत्रिय हो और क्षत्रिय का मुख्य धर्म है धर्म की रक्षा करना। सात दिवसीय बजरंग दल विभाग शौर्य प्रशिक्षण वर्ग पिछले 21 दिसम्बर से नगर के स्वामी विवेकानंद विद्या पीठ मे चल रहा था जिसका समापन रविवार के दिन हुआ। वर्ग मे जिलाध्यक्ष गणपतलाल गुप्ता उपाध्यक्ष प्रतापसिंह मौर्य कोषाध्यक्ष शांतिलाल सोमानी राजेश राठौर जगदीश गुप्ता जिला मंत्री प्रदीप हटिला बजरंग दल जिला संयोजक पानसिंह मावी धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख मानकर सस्तिया कमल लोहारिया टक्करसिंह भयड़िया विक्रम मंडलोई विक्रम सस्तीया रमेश सस्तीया अमरसिंह वागुल का सराहनीय योगदान रहा। आभार बजरंग दल विभाग संयोजक लाखनसिंह जादौन ने माना। उक्त जानकारी विभाग सहमंत्री गोपाल डावर ने दी।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.