एसडीएम ने अनाज  व्यापारी की बैठक कहा- पारा-कालीदेवी में मंडी चालू करने के लिए भूमि का अलाटमेंट जल्द

0

मयंक गोयल@राणापुर

  कृषि उपज मंडी झाबुआ में एसडीएम डॉ अभयसिंह खराड़ी ने झाबुआ,राणापुर, पारा, कालीदेवी, कल्याणपुरा, पिटोल के व्यापारी की बैठक ली। व्यापारियों से बैठक में एसडीएम ने कहा कि टेंशन मुक्त व्यापार करे कोई परेशानी आती है आप मुझे बताये। वही झाबुआ मंडी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का कहा। आपके ही टेक्स से शासन को सहयोग प्राप्त होता है। साथ ही अपने तोल काटे पर नापतोल विभाग की सील लगवा ले। जिससे आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। झाबुआ एवं राणापुर उपमंडी में व्यापारियों के लिए टिन शेड की व्यवस्था हेतु प्रपोजल भेजा जाएगा। साथ मंडी प्रशासन को मंडी प्रांगण में शुद्व पेयजल ओर सुलभ कामलेस्क्स को साफ-सुथरे रखने के लिए निर्देश दिए। पारा एवं कालीदेवी में मंडी चालू करने के लिए अतिशीघ्र भूमि अलाटमेंट करने का प्रयास किया जाएगा। सभी व्यापारियों से निवेदन किया आपके माध्यम से ही प्रदेश एवं देश का विकास एवं सौंदर्यकरण होगा। इस बैठक में झाबुआ से संजय वागमल, रूपेश जैन, संदीप नेताजी, प्रितेश जैन, शांतिलाल राठौड़, पारा से प्रकाश तलेसरा, माणक पवार,सौरभ कोठारी,अनोखीलाल नाहटा, दिलीप कोठारी, राकेश पगारिया, राणापुर से राजेंद्र गोयल, प्रवीण तुवरिया, अवध राठी, हर्ष राठी, राहुल नागौरी, नितिन राठौड़ उपस्थित थे।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.