झाबुआ डेस्क। सद्गुरू घनश्याम प्रभु (छोटे बाबाजी) की 102वीं वर्षगांठ मंगलवार को गोपाल मंदिर में धूमधाम मनाई गई। इस पावन अवसर पर बडी संख्या में गुरूभक्तों ने उपस्थित होकर प्रभु का सानिध्य प्राप्त किया। प्रातः काल 8 बजे से ही गोपाल मंदिर में गुरूभक्तों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया तथा प्रातः 9 बजे से गुरूपाग पूजन एवं भजनान्जलि का कार्यक्रम हुआ। गुरूभक्त प्रभु की शरण में आकर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे थे। वे भक्ति में इतने भावविभोर हो गए कि समय का पता ही नहीं चला। चारों ओर भक्ति का माहौल था। सभी भक्त परस्पर बधाइयां देते हुए भजन-कीर्तन एवं नाच-गाकर आनंद उत्सव मना रहे थे। भजनों में आनंदबाजा वागे गगन मां गरूड घंटा सेरी, लाखे बेसिये रे करोडे रूठिये रे तम तो भजनतणा वेपारी ओ मोहन प्यारा लागी छे तेरी माया। आज ही आनंद मारा मन मा मंदिर मे, दरशन दो घनष्याम नाथ मोरी अंखियां प्यासी रे, आओ मारा राम रे आओ मारा घनश्याम रे आदि भजनों की सभी भक्तों ने समूह में गाये। दोपहर 12 बजे हजारों भक्तो की उपस्थिति में महाआरती का आयोजन किया गया तथा मारा रस भीना गोपाल तमें , केम करी जिमाडु रे भजन गा कर भोग अर्पण किया गया। इस अवसर पर युवा और महिलाओं ने नाच-गा कर पूरे मंदिर में जम कर उत्सव मनाया। गुरूभक्तों ने इस अनोखे आयोजन का 3 दिन तक उत्साह के साथ आनंद लिया। इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। गोपाल मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया तथा रात्रि में यहां की मनोरम छटा देखते ही बनती थी। मंगलवार की रात को भी देर रात तक भजनों का क्रम चला।
Trending
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- चारभुजा पैदल यात्री संघ का चंद्रशेखर आजाद नगर में भव्य स्वागत हुआ
- सब्जियों के मिल रहे औने पोने दाम, ग्रामीण सब्जियां फेंकने को मजबूर
- एसडीओपी नीरज नामदेव की सूझबूझ से टला बड़ा विवाद
- झाडू निकालते समय महिला को सांप ने काटा, अस्पताल ले जाते समय महिला ने दम तोड़ा
- मुख्य समारोह में समिति कानाकाकड़ की टीम को पुरस्कृत किया गया
- जिला कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
- जनपद पंचायत में पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 काे लेकर हुई कार्यशाला, प्रशिक्षण भी दिया
- गोविंद कुंवर की स्मृति में कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास करडावद में पलंग सेट भेंट किए
Prev Post