पियुष चन्देल, अलीराजपुर
संस्था फाउण्डेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबलीे ने अपना 12वां स्थापना दिवस अलीराजपुर जिले के ग्राम चौगनवाट के पंचायत भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच मदन डावर एवं सचिव दीपसिह मौर्य थे, तथा विशेष अतिथि शासकीय माध्यमिक विद्यालय की ममता राठौड़ व सहायक सचिव रामसिंह डावर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक विद्यालय की ललिता बारेला एवं दिनेश राठौर ने की। इस अवसर पर संस्था के क्षैत्रिय समन्वयक अमजद खान ने बताया कि संस्था अलीराजपुर जिले में पिछले तीन वर्षो से कार्य कर रही है, जिसमें स्वयं सेवी के रूप में कार्य कर रही टीम बालिका जो गांव में 6-14 वर्ष के बालक/ बालिकाओं का सर्वे कर शाला त्यागी एवं अनामांकित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर उनकी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रयासरत है।
संस्था “मेरा गांव मेरी समस्या में ही समाधान” के संकल्प के साथ काम कर रही है। इस अवसर पर संस्था द्वारा टीम बालिका को नि:शुल्क ट्रैक सूट वितरित किये गए। कार्यक्रम में संस्था के आई ओ वैशाली गोयल, ब्लॉक अधिकारी शुभम चौरे, हेल्प डेस्क पिंकू चौहान, क्षैत्रिय समन्वयक अमजद खान व ज्ञानसिह भिण्डे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन ब्लॉक अधिकारी शुभम चौरे ने किया।