फुटतालाब पर सजा गरबा पंडाल

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
15 14प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फुटतालाब में होने वाले नवरात्री महोत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही है। वनेष्वर मारूति नंदन कुटीर मंदिर फुटतालाब में भव्य गरबा महोत्सव आयोजन किया जाता है, जो नगरवासियों के लिय आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। पिछले 5 वर्षों से फुटतालाब वनेश्वर मारूति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतालाब पर सतत् गरबों का अयोजन किया जाता है। इस छटवें वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ गरबा उत्सव मनाया जाएगा। मंदिर प्रांगण फुटतालाब से लेकर अगराल व मेघनगर के औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत सज्जा व बड़े बड़े आकर्षित प्रवेश द्वार भी लगाए गए है। साथ ही मंदिर को भी झिलमिल लाइटों से डेकोरेशन से सजाया गया है। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी सुरेशचंद्र पुरणमल जैन ने बताया कि हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुजरात के विभिन्न कलाकर अपनी प्रस्तुती देंगे। श्री जैन द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सबसे अच्छी गरबा करने वाली टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ग्रामवासियों के लिये भव्य गरबा पांडाल बनाया गया है एवं बाहर से आने वाले कई नये कलाकारों को भी गरबे की प्रस्तुति के लिये बुलाया जा रहा है। वहीं पांडाल के आसपास महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये बैठक की अलग से व्यवस्था भी की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.